ETV Bharat / state

तस्कर ने डायल 112 कर्मी पर किया हमला, 40 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार

बांका में डायल 112 पुलिसकर्मी पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हमला करने वाले शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

POLICE TEAM ATTACKED IN BANKA
बांका में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 2 hours ago

बांका: बिहार के बांका में शराब तस्कर की दबंगई देखने को मिली है. जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के डिग्गी पोखर गॉव के पास एक बाइक सवार शराब तस्कर ने डायल 112 के पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. इस घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अमरपुर थाना की पुलिस ने पुलिसकर्मी को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया.

पुलिसकर्मी को शराब तस्कर ने मारी टक्कर: बता दें कि पुलिसकर्मी दूध लेने जा रहे थे, उसी दौरान शराब तस्कर ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान डायल 112 के पुलिसकर्मी अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है. जिन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जख्मी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रोजना की तरह दूध लाने के लिए अपने घर से निकले थे, उसी दौरान शराब तस्कर ने घटना को अंजाम दिया.

"रोजाना की तरह आज भी दूध लेने के लिए अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने डिग्गी पोखर जा रहा था. इसी दौरान बाइक से आ रहे शराब तस्कर ने सामने से टक्कर मार दी और भागने की कोशिश करने लगा."-अनिल कुमार सिंह, पुलिसकर्मी

तस्कर को पुलिसकर्मी ने पकड़ा: टक्कर के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी जख्मी हालत में शराब तस्कर को पकड़ने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद शराब तस्कर भगाने के चक्कर में हमला कर उन्हें और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिसकर्मी का कहना है कि इस दौरान तस्कर गला दबाकर उन्हें मारने की कोशिश भी कर रहा था. हालांकि एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे शराब तस्कर को शराब के साथ थाना लाया गया. बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि अमरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

"पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा. तस्कर के पास से 40 लीटर शराब बरामद की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."-विपिन बिहारी, एसडीपीओ, बांका

पढ़ें-बांका में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद, बैरियर तोड़ते हुए कंटेनर लेकर भागने का प्रयास

बांका: बिहार के बांका में शराब तस्कर की दबंगई देखने को मिली है. जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के डिग्गी पोखर गॉव के पास एक बाइक सवार शराब तस्कर ने डायल 112 के पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. इस घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अमरपुर थाना की पुलिस ने पुलिसकर्मी को रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया.

पुलिसकर्मी को शराब तस्कर ने मारी टक्कर: बता दें कि पुलिसकर्मी दूध लेने जा रहे थे, उसी दौरान शराब तस्कर ने टक्कर मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान डायल 112 के पुलिसकर्मी अनिल कुमार सिंह के रूप में हुई है. जिन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. जख्मी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि रोजना की तरह दूध लाने के लिए अपने घर से निकले थे, उसी दौरान शराब तस्कर ने घटना को अंजाम दिया.

"रोजाना की तरह आज भी दूध लेने के लिए अमरपुर प्रखंड मुख्यालय के सामने डिग्गी पोखर जा रहा था. इसी दौरान बाइक से आ रहे शराब तस्कर ने सामने से टक्कर मार दी और भागने की कोशिश करने लगा."-अनिल कुमार सिंह, पुलिसकर्मी

तस्कर को पुलिसकर्मी ने पकड़ा: टक्कर के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी जख्मी हालत में शराब तस्कर को पकड़ने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद शराब तस्कर भगाने के चक्कर में हमला कर उन्हें और गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पुलिसकर्मी का कहना है कि इस दौरान तस्कर गला दबाकर उन्हें मारने की कोशिश भी कर रहा था. हालांकि एक शराब तस्कर भागने में सफल रहा, जबकि दूसरे शराब तस्कर को शराब के साथ थाना लाया गया. बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि अमरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

"पुलिसकर्मी पर हमला करने वाले एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा. तस्कर के पास से 40 लीटर शराब बरामद की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."-विपिन बिहारी, एसडीपीओ, बांका

पढ़ें-बांका में कंटेनर से एक करोड़ की विदेशी शराब बरामद, बैरियर तोड़ते हुए कंटेनर लेकर भागने का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.