वैशाली: लालगंज विधानसभा के भगवानपुर प्रखंड के मतदान केंद्र पर बीएसएफ सब इंस्पेक्टर किशोरी रमेश भाई (56) बेहोश हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाते समय जवान की मौत हो गई. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
बीएसएफ एसआई की मौत
बता दें कि बिहार के 94 सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें वैशाली के विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच लालगंज विधानसभा के भगवानपुर प्रखंड के मतदान केंद्र पर बीएसएफ सब इंस्पेक्टर की मौत की सूचना मिली है. जिसके बाद सहयोगियों की मदद से अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.
गौरतलब है कि बिहार चुनाव तीन चरणों में हो रहै हैं. जिसमें पहले फेज का चुनाव हो चुका है.जबकि, दूसरा चरण के चुनाव चल रहे है. तीसरा चुनाव 7 नवंबर को होंगे. जिसका नतीजा 10 को नवंबर को आएंगे.