ETV Bharat / state

दुल्हन को देखते ही शादी का मंडप छोड़कर भागा दूल्हा, 12 घंटे बंधक रहे बाराती, फिर.. - etv bharat news

वैशाली में सज धज कर बारात आई. वहां जयमाले के बाद अचानक दूल्हा फरार हो गया. लड़की पक्ष के लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया. उसके बाद बारातियों और लड़की पक्ष में काफी विवाद हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

वैशाली में जयमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार
वैशाली में जयमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 2:22 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में धूमधाम से बारात में जयमाला हुआ और अचानक दूल्हा फरार (Bride Absconded After Jaimala In Vaishali) हो गया. सूचना मिलने के बाद बाराती इधर उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने जानकारी मिलने के बाद दूल्हे के घरवालों के साथ कैमरामैन और गाड़ी चालक को बंधक बना लिया. जिसके बाद बारातियों को बंधक से छुड़ाने के लिए दोनों पक्षों में आपसी सहमति से दूल्हे के चचेरे भाई की शादी उसी लड़की से की गई.

ये भी पढ़ें : नई नवेली दुल्हन के सामने दूल्हे ने रखी वर्जिनिटी टेस्ट की मांग, लड़की वाले हुए आगबबूला

दुल्हन को देखते ही शादी का मंडप छोड़कर भागा दूल्हा : दरअसल यह मामला महुआ नगर परिषद के शेरपुरा छतवारा पंचायत का है. जहां पूरे साज- सज्जा और बैंड-बाजे के साथ बारात आई. बारातियों के स्वागत के लिए सारे साज सज्जा किये गये थे. वहीं जयमाला के बाद अचानक से दूल्हा वहां से फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बाराती के लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं लड़के के भागने की सूचना के बाद वधु-पक्ष वाले और स्थानीय लोगों ने मिलकर दूल्हे के घरवालों के साथ ही कैमरामैन और गाड़ी चालक को बंधक बना लिया.

वैशाली में जयमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार
वैशाली में जयमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार

लड़के के फरार होने के बाद बारातियों में अफरातफरी: बताया जाता है कि माधौल पंचायत के भुवनेश्वर सिंह का पुत्र विजय कुमार का बारात महुआ नगर परिषद के शेरपुर छतवारा आई थी. बारातियों के पहुंचने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत वर पक्ष वालों का स्वागत किया और फिर दरवाजा लगाने की विधि की गई. इसके साथ ही जयमाला की रस्म हुई. उसके बाद वहां से दूल्हा चुपचाप फरार हो गया. इस बात की जानकारी मिली तो वर पक्ष से आये बारातियों में हड़कंप मच गया. सारे लोग वहां से चुपके-चुपके अपनी जान बचाकर भागने लगे. जिसमें कई बारातियों को भागने में सफलता भी मिली. वहीं कुछ लोग वहां से नही भाग सके.

दूल्हे के चचेरे भाई से हुई शादी: जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच घंटो तक विवाद होकर आपसी सहमति बनी कि इसी मंडप पर दूल्हे के चचेरे भाई से वधू की शादी कराई जाए. फिर लड़की की शादी होने के बाद घरवालों ने बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त किया और मामला शांत हुआ.

वैशाली में जयमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार
वैशाली में जयमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार

मामले में किया गया बीच-बचाव: मामले को तूल पकड़ता देख माधौल पंचायत के मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति, सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले का निपटारा किया. जिसके बाद दुल्हन की शादी दूल्हे के चचेरे भाई लालू सिंह के साथ की गई. अब इस मामले पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वधु पक्ष वाले लोगों का कहना है कि लड़का का पहले से किसी लड़की से अफेयर था. उसे जबरन पिता के दबाव में शादी के लिए लाया गया था और वह मौका देखकर वहां से फरार हो गया. वहीं लड़का पक्ष में चर्चा है कि जयमाला के समय लड़के को किसी ने अनाप-शनाप बोलकर उकसा दिया जिसके बाद वह भाग गया.

"लड़का का पहले से किसी लड़की से अफेयर था. उसे जबरन पिता के दबाव में शादी के लिए लाया गया था और वह मौका देखकर वहां से फरार हो गया"- वधू पक्ष

"जयमाला के समय लड़के को किसी ने अनाप-शनाप बोलकर उकसा दिया जिसके बाद वह भाग गया"- वर पक्ष

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में दो दिन बाद होने वाली थी बेटी की शादी, घर में आग लगने से लाखों का सामन राख

वैशाली: बिहार के वैशाली में धूमधाम से बारात में जयमाला हुआ और अचानक दूल्हा फरार (Bride Absconded After Jaimala In Vaishali) हो गया. सूचना मिलने के बाद बाराती इधर उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों ने जानकारी मिलने के बाद दूल्हे के घरवालों के साथ कैमरामैन और गाड़ी चालक को बंधक बना लिया. जिसके बाद बारातियों को बंधक से छुड़ाने के लिए दोनों पक्षों में आपसी सहमति से दूल्हे के चचेरे भाई की शादी उसी लड़की से की गई.

ये भी पढ़ें : नई नवेली दुल्हन के सामने दूल्हे ने रखी वर्जिनिटी टेस्ट की मांग, लड़की वाले हुए आगबबूला

दुल्हन को देखते ही शादी का मंडप छोड़कर भागा दूल्हा : दरअसल यह मामला महुआ नगर परिषद के शेरपुरा छतवारा पंचायत का है. जहां पूरे साज- सज्जा और बैंड-बाजे के साथ बारात आई. बारातियों के स्वागत के लिए सारे साज सज्जा किये गये थे. वहीं जयमाला के बाद अचानक से दूल्हा वहां से फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बाराती के लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं लड़के के भागने की सूचना के बाद वधु-पक्ष वाले और स्थानीय लोगों ने मिलकर दूल्हे के घरवालों के साथ ही कैमरामैन और गाड़ी चालक को बंधक बना लिया.

वैशाली में जयमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार
वैशाली में जयमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार

लड़के के फरार होने के बाद बारातियों में अफरातफरी: बताया जाता है कि माधौल पंचायत के भुवनेश्वर सिंह का पुत्र विजय कुमार का बारात महुआ नगर परिषद के शेरपुर छतवारा आई थी. बारातियों के पहुंचने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत वर पक्ष वालों का स्वागत किया और फिर दरवाजा लगाने की विधि की गई. इसके साथ ही जयमाला की रस्म हुई. उसके बाद वहां से दूल्हा चुपचाप फरार हो गया. इस बात की जानकारी मिली तो वर पक्ष से आये बारातियों में हड़कंप मच गया. सारे लोग वहां से चुपके-चुपके अपनी जान बचाकर भागने लगे. जिसमें कई बारातियों को भागने में सफलता भी मिली. वहीं कुछ लोग वहां से नही भाग सके.

दूल्हे के चचेरे भाई से हुई शादी: जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच घंटो तक विवाद होकर आपसी सहमति बनी कि इसी मंडप पर दूल्हे के चचेरे भाई से वधू की शादी कराई जाए. फिर लड़की की शादी होने के बाद घरवालों ने बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त किया और मामला शांत हुआ.

वैशाली में जयमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार
वैशाली में जयमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार

मामले में किया गया बीच-बचाव: मामले को तूल पकड़ता देख माधौल पंचायत के मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति, सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामले का निपटारा किया. जिसके बाद दुल्हन की शादी दूल्हे के चचेरे भाई लालू सिंह के साथ की गई. अब इस मामले पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वधु पक्ष वाले लोगों का कहना है कि लड़का का पहले से किसी लड़की से अफेयर था. उसे जबरन पिता के दबाव में शादी के लिए लाया गया था और वह मौका देखकर वहां से फरार हो गया. वहीं लड़का पक्ष में चर्चा है कि जयमाला के समय लड़के को किसी ने अनाप-शनाप बोलकर उकसा दिया जिसके बाद वह भाग गया.

"लड़का का पहले से किसी लड़की से अफेयर था. उसे जबरन पिता के दबाव में शादी के लिए लाया गया था और वह मौका देखकर वहां से फरार हो गया"- वधू पक्ष

"जयमाला के समय लड़के को किसी ने अनाप-शनाप बोलकर उकसा दिया जिसके बाद वह भाग गया"- वर पक्ष

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में दो दिन बाद होने वाली थी बेटी की शादी, घर में आग लगने से लाखों का सामन राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.