वैशाली: हाजीपुर में बीपीएससी की पीटी की परीक्षा के दौरान एक परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र पेपर न मिलने की शिकायत को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. प्रश्न पत्र और ओएमआर सीट नहीं मिलने पर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए और प्रशासन के खिलाफ हंगामा करने लगे. परीक्षार्थियों के हंगामा करने की वजह से परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
डीएम ने परीक्षार्थीयों को शांत कराया
परीक्षार्थियों के हंगामे की सूचना पर वैशाली डीएम उदिता सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. परीक्षार्थियों ने डीएम उदिता सिंह को बताया कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद उन्हें काफी देर तक प्रश्न पत्र नहीं दिया गया और केंद्र में तैनात कोई भी कर्मी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुआ. जिसके बाद परीक्षार्थी हंगामा करने लगे. डीएम उदिता सिंह ने आक्रोशित परीक्षार्थियों को काफी मुश्किल से शांत कराया. जिसके बाद परीक्षा वापस शुरू हुई.
मुहैया कराई गई ओएमआर सीट
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र का मामला नहीं था. बल्कि परीक्षा केंद्र पर ओएमआर सीट कम संख्या में पहुंची थी. जिसकी वजह से परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि तत्काल ओएमआर सीट केंद्र को मुहैया करा दी गई है और परीक्षा को शुरू करा दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जितने समय की बर्बादी हुई है. उसे केंद्र को समायोजित करने का निर्देश दिया गया है.