ETV Bharat / state

नाव पलटी तो पेड़ की टहनियों को पकड़कर बचायी जान, देवदूत बनकर पहुंचे आस-पास के लोग - flood havoc

वैशाली के हाजीपुर प्रखंड के हरिवंशपुर में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के कर्मियों को ले जा रही नाव अचानक पलट गयी. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पढ़ें पूरी खबर.

नाव पलटी
नाव पलटी
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:47 PM IST

वैशाली: बिहार और उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि (Rise in the Water Level of Ganga) जारी है. अधिकतर इलाकों में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. दियारा इलाकों में बाढ़ का कहर (Flood Havoc) जारी है. जिससे लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Flood In Bihar: आरा शहर की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी, कभी भी हो सकती कोई अनहोनी

गंगा का जलस्तर बढ़ने से वैशाली के हाजीपुर प्रखंड के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गये हैं. जिससे लोगों को नाव के सहारे आना-जाना पड़ रहा है. शनिवार को हाजीपुर सदर प्रखंड के हरिवंशपुर में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के कर्मियों को लेकर जा रही नाव पलट गयी. नाव पलटने के बाद उसमें सवार सभी लोगों ने पेड़ की टहनियों आदि को पकड़कर अपनी जान बचायी. तब तक उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और कुछ नाविक देवदूत बनकर पहुंचे और उनकी जान बतायी. सबको सुरक्षित बाहर निकाला गया.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर में वृद्धि की वजह से हाजीपुर सदर प्रखंड के हरिवंशपुर में नदी का पानी प्रवेश कर गया है. गांव की सड़कें पानी में डूब गयी हैं. हरिवंशपुर में ही जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का कार्यालय है. वहां कार्यरत कर्मी नाव के सहारे ही कार्यालय जाते-आते हैं. शनिवार को महिला और पुरुष कर्मी एक नाव से कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में नाव पलट गयी. नाव पलटते ही कर्मियों में चीख पुकार मच गयी. महिला कर्मियों ने पेड़ की टहनियों को पकड़ कर अपनी जान बचायी.

ये भी पढ़ें- ऐसे रहे हालात तो टूट सकता है 2016 में आयी बाढ़ का रिकॉर्ड, संकट में लाखों लोगों की जिंदगी

हालांकि डीआरसीसी कर्मियों की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग और नाविक पहुंच गये. स्थानीय लोगों और नाविकों की मदद से सभी को दूसरी नाव से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

वैशाली: बिहार और उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि (Rise in the Water Level of Ganga) जारी है. अधिकतर इलाकों में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. दियारा इलाकों में बाढ़ का कहर (Flood Havoc) जारी है. जिससे लोगों को अपना घर छोड़कर पलायन करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Flood In Bihar: आरा शहर की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी, कभी भी हो सकती कोई अनहोनी

गंगा का जलस्तर बढ़ने से वैशाली के हाजीपुर प्रखंड के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गये हैं. जिससे लोगों को नाव के सहारे आना-जाना पड़ रहा है. शनिवार को हाजीपुर सदर प्रखंड के हरिवंशपुर में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के कर्मियों को लेकर जा रही नाव पलट गयी. नाव पलटने के बाद उसमें सवार सभी लोगों ने पेड़ की टहनियों आदि को पकड़कर अपनी जान बचायी. तब तक उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग और कुछ नाविक देवदूत बनकर पहुंचे और उनकी जान बतायी. सबको सुरक्षित बाहर निकाला गया.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार गंगा के जलस्तर में वृद्धि की वजह से हाजीपुर सदर प्रखंड के हरिवंशपुर में नदी का पानी प्रवेश कर गया है. गांव की सड़कें पानी में डूब गयी हैं. हरिवंशपुर में ही जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का कार्यालय है. वहां कार्यरत कर्मी नाव के सहारे ही कार्यालय जाते-आते हैं. शनिवार को महिला और पुरुष कर्मी एक नाव से कार्यालय जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में नाव पलट गयी. नाव पलटते ही कर्मियों में चीख पुकार मच गयी. महिला कर्मियों ने पेड़ की टहनियों को पकड़ कर अपनी जान बचायी.

ये भी पढ़ें- ऐसे रहे हालात तो टूट सकता है 2016 में आयी बाढ़ का रिकॉर्ड, संकट में लाखों लोगों की जिंदगी

हालांकि डीआरसीसी कर्मियों की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग और नाविक पहुंच गये. स्थानीय लोगों और नाविकों की मदद से सभी को दूसरी नाव से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.