वैशालीः बिहार के वैशाली में सड़क हादसे में प्रखंड कर्मी की मौत हो गई. घटना हाजीपुर भगवानपुर थाना क्षेत्र की है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. मृतक की पहचान दिलीप कुमार सिंह (50) अररिया निवासी के रूप में हुई है. प्रखंड कर्मी साइकल से चिट्ठी देने निकला था, इसी दौरान एनएच 22 पर मोहम्मदपुर हरी सब्जी मंडी के पास कार ने टक्कर मारते हुए घसीट दिया.
यह भी पढ़ेंः Buxar Road Accident: आमने-सामने की टक्कर में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे, कई लोग घायल
पुलिस वाहन से हादसे की चर्चाः घटना के दौरान कर्मी की साइकिल कार में फंस गयी, जिससे कार कर्मी को काफी दूर तक घसीटा. घटना के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घायल कर्मी को इलाज के लिए भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना को लेकर चर्चा है कि जिस वाहन से प्रखंड कर्मी की मौत हुई है वह पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी थी. दुर्घटना के बाद गाड़ी जब भाग रही थी तो कुछ लोगों ने पत्थर भी गाड़ी पर चलाया था.
चिठ्ठी देने निकले थे कर्मीः सड़क दुर्घटना की सूचना भगवानपुर थाने को दे दी गई थी. प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पुलिस ने घटना और मृतक के बारे में जानकारी ली और तत्काल ही मृतक के घरवालों को घटना के विषय में सूचित किया. दुर्घटना के विषय में प्रखंड कर्मी दिनेश कुमार ने बताया कि एक कार्यालय कर्मचारी था. अटेंडेंस बनाने के बाद चिट्ठी देने के लिए कहीं निकले था. थोड़ी देर के बाद दूरभाष पर बताया गया उसका एक्सीडेंट हो गया है. फिर हम लोग यहां से स्टाफ को भेजें.
"एक कार्यालय कर्मचारी था. अटेंडेंस बनाने के बाद यह कोई चिट्ठी देने के लिए निकले था. इसी क्रम में थोड़ी देर के बाद दूरभाष पर बताया गया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है. फिर हम लोग यहां से स्टाफ को भेजें. पता चला है कि उसकी मौत हो गई है." - दिनेश कुमार, अंचल कर्मी.