ETV Bharat / state

'बिहार में जंगल राज की वापसी' का दावा कर JP नड्डा ने 'चाचा-भतीजे' को ललकारा, अब क्या करेंगे नीतीश-तेजस्वी? - Lok Sabha Election 2024

Vaishali News लोकतंत्र की जननी कहे जाने वाले वैशाली से भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां का शंखनाद कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda on Vaishali Visit) ने 'बिहार में जंगल राज की वापसी' का दावा कर 'चाचा-भतीजे' को ललकारा है. उन्होंने संकेत दे दिया है कि वह किस तरह से आने वाले समय में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर चुनौती देंगे.

बिहार दौरे पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
बिहार दौरे पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 8:09 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 12:44 PM IST

जेपी नड्डा का नीतीश कुमार पर हमला

वैशाली: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फूट होने के बाद पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने बिहार का दौरा किया. वैशाली में अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में आए बदलाव और उनकी उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में बिहार के अंदर स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि पटना में जहां एम्स खुला, वहीं आईजीआईएमएस को हाईटेक बनाया गया. इसके अलावा पीएमसीएच सुपर स्पेशलिटी निर्माण की राह पर है. जेपी नड्डा के बिहार दौरे के अलावा अमित शाह के भी बिहार दौरे की संभावना है.

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने दरभंगा एम्स का किया जिक्र, बोले- बिहार सरकार की लापरवाही से निर्माण में हो रही है देरी

बिहार में हुई जंगलराज की वापसी- जेपी नड्डा: वैशाली दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने चाचा-भतीजे की सरकार पर चौतरफा हमला किया. उन्होंने कहा कि 'सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा है. यह पता नहीं चल रहा है. बिहार में तेजस्वी के वापसी के साथ ही जंगलराज की वापसी हो गई.नीतीश कुमार विकास की राह में रोड़े अटका रहे हैं. इनके लिए 12 करोड रुपए नरेंद्र मोदी के सरकार ने दे दिए हैं. लेकिन बिहार सरकार ने भूमि अधिग्रहण नहीं किया है.

भाजपा के आरोपों पर सत्तापक्ष ने दिया जवाब: भाजपा के आरोपों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जेपी नड्डा जी को आंकड़ों पर बात करनी चाहिए. वह सिर्फ राजनीतिक बात कर रहे हैं. इसके अलावा जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नड्डा जी से हमें उम्मीद थी कि वह बिहार के हित की बात करेंगे लेकिन उन्होंने सिर्फ राजनीतिक बात की. 2024 में जेपी नड्डा को विपक्ष की ताकत का अंदाजा लग जाएगा.

'जेपी नड्डा ने वैशाली की धरती से भी 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज कर पूरे देश में संकेत देने का काम किया है. साथ ही महागठबंधन की एकता की भी हवा निकालने की कोशिश की है. उन्होंने नीतीश तेजस्वी की सरकार पर हमला बोलकर महागठबंधन को भी कटघरे में खड़ा किया" - डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें- 'नीतीश जी धोखा देन की न..' : भोजपुरी में जेपी नड्डा का नीतीश पर प्रहार, कहा- 'जवाब देल जाई'

जेपी नड्डा का नीतीश कुमार पर हमला

वैशाली: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फूट होने के बाद पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने बिहार का दौरा किया. वैशाली में अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में आए बदलाव और उनकी उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में बिहार के अंदर स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि पटना में जहां एम्स खुला, वहीं आईजीआईएमएस को हाईटेक बनाया गया. इसके अलावा पीएमसीएच सुपर स्पेशलिटी निर्माण की राह पर है. जेपी नड्डा के बिहार दौरे के अलावा अमित शाह के भी बिहार दौरे की संभावना है.

ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने दरभंगा एम्स का किया जिक्र, बोले- बिहार सरकार की लापरवाही से निर्माण में हो रही है देरी

बिहार में हुई जंगलराज की वापसी- जेपी नड्डा: वैशाली दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने चाचा-भतीजे की सरकार पर चौतरफा हमला किया. उन्होंने कहा कि 'सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा है. यह पता नहीं चल रहा है. बिहार में तेजस्वी के वापसी के साथ ही जंगलराज की वापसी हो गई.नीतीश कुमार विकास की राह में रोड़े अटका रहे हैं. इनके लिए 12 करोड रुपए नरेंद्र मोदी के सरकार ने दे दिए हैं. लेकिन बिहार सरकार ने भूमि अधिग्रहण नहीं किया है.

भाजपा के आरोपों पर सत्तापक्ष ने दिया जवाब: भाजपा के आरोपों पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जेपी नड्डा जी को आंकड़ों पर बात करनी चाहिए. वह सिर्फ राजनीतिक बात कर रहे हैं. इसके अलावा जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नड्डा जी से हमें उम्मीद थी कि वह बिहार के हित की बात करेंगे लेकिन उन्होंने सिर्फ राजनीतिक बात की. 2024 में जेपी नड्डा को विपक्ष की ताकत का अंदाजा लग जाएगा.

'जेपी नड्डा ने वैशाली की धरती से भी 2024 लोकसभा चुनाव का आगाज कर पूरे देश में संकेत देने का काम किया है. साथ ही महागठबंधन की एकता की भी हवा निकालने की कोशिश की है. उन्होंने नीतीश तेजस्वी की सरकार पर हमला बोलकर महागठबंधन को भी कटघरे में खड़ा किया" - डॉ संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

ये भी पढ़ें- 'नीतीश जी धोखा देन की न..' : भोजपुरी में जेपी नड्डा का नीतीश पर प्रहार, कहा- 'जवाब देल जाई'

Last Updated : Jan 4, 2023, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.