वैशाली : बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि NDA के घटक दल मिलकर बिहार में सरकार बनाने की तैयारी कर (NDA is preparing to form government in Bihar)रहा है. विधायक का दावा है कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन को मिली हार के बाद गठबंधन की गांठ खुलनी शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ेंः 'कुढ़नी की जनता ने जिनका ताज छीन लिया.. उनकी ताजपोशी बेईमानी है', ललन सिंह पर BJP का तंज
सरकार बनाने की तैयारीः शनिवार को भगवानपुर अड्डा पहुंचे लालगंज के बीजेपी विधायक संजय सिंह (BJP MLA from Lalganj Sanjay Singh) का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद संजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह महागठबंधन नहीं है यह महाठगबंधन है. ठगबंधन की गांठ खुलने शुरू हो गई है.
गांठ अब खुलनी शुरू हो गईः विधायक ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि इस हार से सबक लेने की जरूरत है और उन्होंने नसीहत भी दे दी है बिहार के मुख्यमंत्री को जनता के अनुरूप विचार करना चाहिए जनता को अपने अनुरूप विचार नहीं कराना है. यह गांठ अब खुलनी शुरू हो गई है. ज्यादा समय नहीं है. हम प्रतीक्षा नहीं कर रहे हैं कि उनकी गांठ खुले. हम लोग अब केवल और केवल एनडीए के जितने भी घटक हैं उतने के बल पर पूरे बिहार में सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः संजय जायसवाल का तंज..'नीतीश कुमार बार-बार बदल सकते हैं पाला, जनता नहीं'
उप चुनाव के बाद नेताओं के बयानः कुढ़नी उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी की हार के बाद से एनडीए और महागठबंधन नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. बड़े नेता से लेकर तमाम नेताओं के द्वारा अपने अपने विचार रखे जा रहे हैं. जहां महागठबंधन के मंत्री और नेता इस हार पर समीक्षा कर सुधार की बात कह रहे हैं वहीं एनडीए के घटक दल बिहार में महागठबंधन को फेल बता रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि इस एक उपचुनाव के नतीजों ने एनडीए में जान फूंकने का काम किया है. उपचुनाव से पहले महागठबंधन के नेताओं ने ना सिर्फ जीत का दावा किया था बल्कि यह भी कहा था कि इस चुनाव के बाद 2024 में होने वाले चुनाव की रूपरेखा तय होगी.
"यह महागठबंधन नहीं है यह महाठगबंधन है. ठगबंधन की गांठ खुलने शुरू हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा जी ने कहा कि इस हार से सबक लेने की जरूरत है और उन्होंने नसीहत भी दे दी है बिहार के मुख्यमंत्री को जनता के अनुरूप विचार करना चाहिए जनता को अपने अनुरूप विचार नहीं कराना है. यह तो गांठ आब खुलनी शुरू हो गई है ज्यादा समय नहीं है और हम प्रतीक्षा नहीं कर रहे हैं कि उनकी गांठ खुले हम लोग अब केवल और केवल एनडीए के जितने भी घटक हैं उतने के बल पर पूरे बिहार में सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं"- संजय सिंह, बीजेपी विधायक, लालगंज