ETV Bharat / state

शराबी पुलिसकर्मी पकड़े जाने के बाद BJP ने सीएम नीतीश को घेरा, कहा- 'सरकार की नीति पर चल रही पुलिस' - Vaishali DM Yashpal Meena

हाजीपुर में एक पुलिसकर्मी के नशे में पकड़े जाने के बाद सियासत फिर से तेज हो गई है. इस मामले को लेकर भाजपा ने सीधा बिहार सरकार पर हमला (BJP attack on Nitish government) बोला है. बीजेपी ने बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पकड़ा गया पुलिसकर्मी सरकार की नीति पर ही चल रहा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिले में बॉर्डर नहीं होने के कारण पुलिस की संलिप्तता से शराब की तस्करी की जाती है. पढ़ें पूरी खबर...

बीजेपी का बिहार सरकार पर हमला
बीजेपी का बिहार सरकार पर हमला
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Dec 23, 2022, 8:19 AM IST

बीजेपी विधायक अवधेश सिंह

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में एक पुलिसकर्मी के शराब के नशे में पकड़े जाने (drunken policeman caught in Hajipur) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि नशे में पकड़े गए पुलिसकर्मी को निजी बेल बांड पर छोड़ दिया गया है. बावजूद इसके बिहार की राजनीति में विपक्ष में बैठी भाजपा इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुई है. गौरतलब है कि वैशाली डीएम यशपाल मीणा (Vaishali DM Yashpal Meena) के द्वारा एसपी ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी को नशे की हालत में पकड़ा गया था. पुलिस कर्मी के पास से शराब की बोतल और एक बाइक के साथ 50 हजार रुपए नगद राशि भी बरामद की गई थी.

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में फर्जी IPS बन अफसरों पर झाड़ता था रौब, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

भाजपा ने बिहार सरकार पर साधा निशाना: पुलिसकर्मी को शराब के नशे में पकड़े जाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. विपक्षी भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर सरकरा पर जमकर प्रहार किया. हाजीपुर से बीजेपी विधायक अवधेश सिंह (BJP MLA Awadhesh Singh attack on Nitish government) ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि 'आम लोगों को भय भी होता है लेकिन सरकारी कर्मी तो बेलगाम है. जब सरकार ही बेलगाम है तो सरकारी कर्मी भी बेलगाम होंगे ही और कोई भी वैध अवैध काम करने के लिए स्वतंत्र है. कोई आदमी जिला मुख्यालय में काम कर रहा हो और वह बेखौफ होकर के सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाए, ऐसा तभी हो सकता है. जब गूंगी बहरी सरकार हो और अफसरशाही भी उस पर हावी हो'.

सरकार की नीति पर ही चल रहे हैं पुलिसकर्मी: बीजेपी नेता ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार काम करना नहीं चाह रही है. उसका जो दायित्व है, उसका निर्वहन करने से सरकार भाग रही हैं. सरकारी कर्मियों के जहां तक दारु पीने और दारू के साथ पकड़े जाने की बात होती है. साथ ही अवैध पैसों के साथ पकड़े जाने की बात होती है तो यह सरकार की नीति पर ही चल रहा है. वह बेचारा सरकार जो चाह रही है वही वह कर रहा है. विधायक अवधेश सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि दारू बंदी, बालू बंदी से बिहार की जनता लगातार परेशान है. हाजीपुर के लोग परेशान है लेकिन सरकार सुनने वाले नहीं है. जो भी नियम कानून है उसको लागू करने का जिम्मा पुलिस कर्मी के पास होती है लेकिन पुलिसकर्मी को तो देख ही रहे हैं.

भाजपा का आरोप पुलिस की संलिप्तता से हो रही तस्करी: हाजीपुर बीजेपी विधायक ने हमलावर अंदाज में कहा कि हाजीपुर के अगल बगल किसी दूसरे राज्य का बॉर्डर नहीं है. यदि जिला क्रॉस करके कोई शराब लेकर प्रवेश कर रहा है तो इसमें कहीं न कहीं पुलिस की संलिप्तता है. ट्रक शासन प्रशासन की मर्जी से आ रहा है. वही ट्रक मंगा सकते हैं तो ट्रक आ सकता है. तो बाकी खुदरा में क्या कहना है, यहां तो होलसेल का काम चल रहा है. अवधेश सिंह ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि पुलिस केवल गरीबों पर ही कार्रवाई कर रही है. जबकि शराब बेचने वाला आराम से तस्करी कर रहा है. उन्होंने कहा कि रकार सक्षम नहीं है सरकार ने सीधा घोषणा ही कर दिया जो पिएगा वह मरेगा.

"आम लोगों को भय भी होता है लेकिन सरकारी कर्मी तो बेलगाम है. जब सरकार ही बेलगाम है तो सरकारी कर्मी भी बेलगाम होंगे ही और कोई भी वैध अवैध काम करने के लिए स्वतंत्र है. कोई आदमी जिला मुख्यालय में काम कर रहा हो और वह बेखौफ होकर के सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाए ऐसा तभी हो सकता है जब गूंगी बहरी सरकार हो और अफसरशाही भी उस पर हावी हो".-अवधेश सिंह, भाजपा, विधायक हाजीपुर

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसकर्मी का पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा नशे में धुत स्वास्थ्यकर्मी, देखें VIDEO

बीजेपी विधायक अवधेश सिंह

वैशाली: बिहार के हाजीपुर में एक पुलिसकर्मी के शराब के नशे में पकड़े जाने (drunken policeman caught in Hajipur) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हालांकि नशे में पकड़े गए पुलिसकर्मी को निजी बेल बांड पर छोड़ दिया गया है. बावजूद इसके बिहार की राजनीति में विपक्ष में बैठी भाजपा इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुई है. गौरतलब है कि वैशाली डीएम यशपाल मीणा (Vaishali DM Yashpal Meena) के द्वारा एसपी ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी को नशे की हालत में पकड़ा गया था. पुलिस कर्मी के पास से शराब की बोतल और एक बाइक के साथ 50 हजार रुपए नगद राशि भी बरामद की गई थी.

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में फर्जी IPS बन अफसरों पर झाड़ता था रौब, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

भाजपा ने बिहार सरकार पर साधा निशाना: पुलिसकर्मी को शराब के नशे में पकड़े जाने का मुद्दा गरमाता जा रहा है. विपक्षी भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर सरकरा पर जमकर प्रहार किया. हाजीपुर से बीजेपी विधायक अवधेश सिंह (BJP MLA Awadhesh Singh attack on Nitish government) ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि 'आम लोगों को भय भी होता है लेकिन सरकारी कर्मी तो बेलगाम है. जब सरकार ही बेलगाम है तो सरकारी कर्मी भी बेलगाम होंगे ही और कोई भी वैध अवैध काम करने के लिए स्वतंत्र है. कोई आदमी जिला मुख्यालय में काम कर रहा हो और वह बेखौफ होकर के सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाए, ऐसा तभी हो सकता है. जब गूंगी बहरी सरकार हो और अफसरशाही भी उस पर हावी हो'.

सरकार की नीति पर ही चल रहे हैं पुलिसकर्मी: बीजेपी नेता ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार काम करना नहीं चाह रही है. उसका जो दायित्व है, उसका निर्वहन करने से सरकार भाग रही हैं. सरकारी कर्मियों के जहां तक दारु पीने और दारू के साथ पकड़े जाने की बात होती है. साथ ही अवैध पैसों के साथ पकड़े जाने की बात होती है तो यह सरकार की नीति पर ही चल रहा है. वह बेचारा सरकार जो चाह रही है वही वह कर रहा है. विधायक अवधेश सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि दारू बंदी, बालू बंदी से बिहार की जनता लगातार परेशान है. हाजीपुर के लोग परेशान है लेकिन सरकार सुनने वाले नहीं है. जो भी नियम कानून है उसको लागू करने का जिम्मा पुलिस कर्मी के पास होती है लेकिन पुलिसकर्मी को तो देख ही रहे हैं.

भाजपा का आरोप पुलिस की संलिप्तता से हो रही तस्करी: हाजीपुर बीजेपी विधायक ने हमलावर अंदाज में कहा कि हाजीपुर के अगल बगल किसी दूसरे राज्य का बॉर्डर नहीं है. यदि जिला क्रॉस करके कोई शराब लेकर प्रवेश कर रहा है तो इसमें कहीं न कहीं पुलिस की संलिप्तता है. ट्रक शासन प्रशासन की मर्जी से आ रहा है. वही ट्रक मंगा सकते हैं तो ट्रक आ सकता है. तो बाकी खुदरा में क्या कहना है, यहां तो होलसेल का काम चल रहा है. अवधेश सिंह ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि पुलिस केवल गरीबों पर ही कार्रवाई कर रही है. जबकि शराब बेचने वाला आराम से तस्करी कर रहा है. उन्होंने कहा कि रकार सक्षम नहीं है सरकार ने सीधा घोषणा ही कर दिया जो पिएगा वह मरेगा.

"आम लोगों को भय भी होता है लेकिन सरकारी कर्मी तो बेलगाम है. जब सरकार ही बेलगाम है तो सरकारी कर्मी भी बेलगाम होंगे ही और कोई भी वैध अवैध काम करने के लिए स्वतंत्र है. कोई आदमी जिला मुख्यालय में काम कर रहा हो और वह बेखौफ होकर के सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाए ऐसा तभी हो सकता है जब गूंगी बहरी सरकार हो और अफसरशाही भी उस पर हावी हो".-अवधेश सिंह, भाजपा, विधायक हाजीपुर

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसकर्मी का पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा नशे में धुत स्वास्थ्यकर्मी, देखें VIDEO

Last Updated : Dec 23, 2022, 8:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.