वैशाली: पूरे देश कोरोना का कहर जारी है. आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में सरकार के साथ -साथ कई सामाजिक संस्थाएं और कई सामाजिक कार्यकर्ता लोगों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं. ऐसे कोरोना वारियर्स को बीजेपी नेता सह पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के परामर्श दात्री समिति के सदस्य मनोज पोद्दार ने बुधवार को प्रखंड में सम्मानित किया.
कोरोना वारियर्स का हुआ सम्मान
वहीं, इस संबंध में बीजेपी नेता ने बताया कि कोरोना काल के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए महत्वपूर्ण तरीके से कार्य किया जा रहा है. जिससे काफी हद तक लॉकडाउन शत-प्रतिशत सफल हो रहा है. जिसकी वजह से कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिल रही है. उनहोंने कहा कि इससे काफी हद तक संक्रमण की रफ्तार कम हुई है.
थानाध्यक्ष को किया सम्मानित
बीजेपी नेता ने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन कराने में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मियों की अच्छी भूमिका रही है. इसी को देखते हुए उनकी ओर से चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष को एक विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कोरोना काल में उनकी ओर से किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई.उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की वजह से ही आज देश दुनिया के लोग सुरक्षित हैं.