वैशाली: हाजीपुर के रामाशीष चौक पर सिपाही भर्ती के परीक्षार्थियों की भारी भीड़ के कारण अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. दरअसल, हाजीपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद घर वापस लौटने के क्रम में छात्रों को गाड़ी नहीं मिल रही थी. जिस पर छात्र जान जोखिम में डाल कर ट्रक पर सवार होने लगे.
छात्रों के बीच हुई मारामारी
ट्रक पर सवार होने के दौरान परीक्षार्थियों के बीच मारामारी भी हुई और वे बेकाबू होने लगे. जिसके कारण यातायात पूरी तरह से चरमरायी रही. वहीं, इस दौरान पुलिस प्रशासन बैकफुट पर नजर आई.
सरकार से छात्र हैं नाखुश
बता दें कि छात्र सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार की व्यवस्था से नाखुश हैं. छात्रों को कहना है कि हाजीपुर में क्षमता से अधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके अलावा उनके रहने और आने-जाने की व्यवस्था भी नहीं की गई थी. जिसके कारण उन्हें अपनी जान जोखिम में डाल कर परीक्षा में शामिल होना पड़ा.