वैशाली: बिहार के वैशाली में टेंट हाउस के संचालक पर जानलेवा हमला (Young man injured Wth Knives In Vaishali) किया गया. उसी टेंट हाउस के लिए वाहन चलाने वाले चालक ने संचालक पर चाकुओं से वार किया है. हमले में टेंट हाउस संचालक गंभीर रुप से घायल हुआ है. परिजनों ने संचालक को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना सराय थाना क्षेत्र (Saray Police Station) के अख्तियारपुर पटेरा गांव के स्टेट बोरिंग के पास की है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: अष्टयाम यज्ञ के लिए गए थे चंदा मांगने, रिटायर्ड दारोगा ने कर दिया फायरिंग, जमकर हुई पत्थरबाजी
आपसी विवाद में चाकू से हमला: दरअसल, टेंट हाउस के लिए पिकअप वैन चलाने वाले चालक और टेंट संचालक फकीरा दास का पहले से ही आपसी विवाद था. उसी विवाद को लेकर कुछ कहासुनी हुई. उसके बाद चालक को गुस्सा आने के बाद चाकू से संचालक फकीरा दास पर हमला किया. उसने टेंट हाउस के संचालक पर कई बार चाकू से वार किया. इस घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया. कई बार चाकू से शरीर पर वार होने की वजह से शरीर से ज्यादा खून निकल चुका है.
हमलावर की पहचान हुई: हालांकि, संचालक पर हमला करने वाले हमलावर की पहचान कर ली गई है. पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है. चाकू मारने का आरोप टेंट संचालक की पिकअप गाड़ी चालक ओमनाथ पर लगा है. हालांकि घटना का कारण पता नहीं चल सका है. लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पैसे के लेन देन से उपजा विवाद हो सकता है. वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
हमलावर पर एफआईआर दर्ज: इस मामले में सराय थाना के दरोगा सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि रास्ते में जख्मी ने उन्हें आरोपी का नाम बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दारोगा ने बताया कि हम लोग गश्ती में थे, तो सूचना मिली कि पटेढ़ा में किसी को चाकू मार दिया गया है. उसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और देखे तो काफी लोग वहां जमा थे. जिसके बाद जख्मी को गाड़ी पर लेकर सदर अस्पताल आए. जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है. आरोपी चालक को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP