वैशाली: बिहार के सोनपुर के प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला में पशुपालन व मत्स्य विभाग के एक साथ दो स्टॉल का उद्घाटन किया गया. बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री अफाक आलम ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर मेले में विभागीय स्टॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान कई किसानों को गाय खरीदने के लिए अनुदान राशि का पत्र भी दिया गया. वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अफाक आलम ने बताया कि बिहार मत्स्य पालन में आत्मनिर्भर हो गया है. यहां बाहर से मछलियां नहीं आती, बाहर मछलियां भेजी जाती हैं. साथ ही सरकार अब चौर विकास का स्कीम लाई है, जिससे चौर की जो खाली पड़ी जमीन थी उसमें किसान मछली पालन करेंगे.
मेले में एक साथ दो स्टॉल का उद्घाटन: वहीं अंडा में भी काफी तेजी से विकास हुआ है. मंत्री अफाक आलम ने यह भी बताया कि मेले में लगे विभागीय स्टॉल पर अधिकारियों को तैनात किया गया है. जो मेले में आने वाले किसानों के हर सवालों का जवाब देंगे. इसके अलावा मंत्री जी ने अभी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बिहार को क्या दिया जा रहा है विशेष राज्य का दर्जा मांगा जा रहा है, वह भी नहीं दिया जा रहा है. जो वादा किया गया था वह भी पूरा नहीं किया गया है.
महागठबंधन की बनेगी सरकार: मंत्री आफाक अहमद का मानना है कि रेस में सभी हैं लेकिन सरकार महागठबंधन की बनेगी. जब उनसे यह पूछा गया की राघोपुर में एक साथ 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत हुई तो उन्होंने इस पर जवाब दिया इस विषय में ज्यादा जानकारी ही नहीं है और एक्सीडेंटल घटना करार दिया. वहीं मुआवजा के सवाल पर भी गोल मटोल जवाब देकर बचते नजर आए.
"बिहार को क्या दिया जा रहा है विशेष राज्य का दर्जा मांगा जा रहा है वह नहीं दिया जा रहा है. बहुत लोगों से वादा था बेरोजगार को रोजगार देंगे कुछ भी पूरा नहीं किया केंद्र सरकार ने यह सभी लोग जानते हैं. दौड़ने के लिए सभी लोग रेस में है सभी लोग दौड़ेंगे लेकिन यहां महागठबंधन की सरकार बनेगी. अगर एक्सीडेंटल मौत हुआ हो या किसी इस तरह की घटना हुई हो तो जांच जो रिपोर्ट आएगी उस रिपोर्ट के अनुसार सरकार उसे देखेगी. सभी किसान को जागरुक कर रहे हैं. जो बाहर से हमारे यहां मछली आती थी बाहर से नहीं आती है अब हम लोग बाहर मछली भेजते हैं." - मो. आफाक आलम, मंत्री, पशु एवम मत्स्य संसाधन विभाग
ये भी पढ़ें-
राजीव प्रताप रूडी ने जलेबी खाकर उठाया सोनपुर मेले का लुत्फ, मेला देखने पहुंचे 10 लाख से ज्यादा लोग
फिर गुलजार हुआ सोनपुर मेला, थिएटर के लिए लाइसेंस की सहमति के बाद नाराजगी दूर
2 फीट के अजूबे घोड़े के लिए दुल्हन खोज रहा यह शख्स, जोड़ी बनाने वालों को मिलेगा इतना इनाम