ETV Bharat / state

वैशाली: कालाबाजारी करने वालों पर एक्शन, 50 ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सो मीटर बरामद - Oxo meter black marketing

वैशाली जिले में कोरोना महामारी के बीच सांसों की कालाबाजारी का जिला प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है. ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सो मीटर की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है.

वैशाली
वैशाली
author img

By

Published : May 6, 2021, 7:33 PM IST

वैशाली: जिले में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की सूचना पर वैशाली जिले के एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर जिले के कई स्वास्थ्य सेंटर पर छापेमारी की गई. इस दौरान प्रशासन ने 50 ऑक्सीजन सिलेंडर और कई ऑक्सो मीटर बरामद किए.

ये भी पढ़ें- सावधान ! बच्चे हो रहे कोरोना के शिकार, इलाज से ज्यादा सावधानी की दरकार

प्रशासन ने की छापेमारी
लोगों से ऑक्सो मीटर की कीमत ज्यादा लेकर बेचा जा रहा है और ऑक्सीजन सिलेंडर भी मनमानी कीमत में पीड़ित व्यक्ति को बेचे जा रहे हैं. छापेमारी के दौरान एसडीएम ने बताया कि कालाबाजारी कर रहे लोगों का कहना है कि हम लोग जहां से थोक में खरीद कर लाते हैं, वहीं से हम लोगों को ज्यादा कीमत में इन्हें दिया जाता है.

50 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
निजी हेल्थ सेक्टर में हो रही ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सो मीटर की कालाबाजारी बेहद गंभीर हैं. इस आफत की घड़ी में खूनी वायरस कोरोना के कोहराम के बीच कालाबाजारी प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है.

कालाबाजारी पर प्रशासन का शिकंजा

''दुकान में चार ऑक्सो मीटर मिले हैं, जो इन्हें सेल करते हैं. लेकिन, शिकायत मिली है कि दुकानदार इन्हें ज्यादा दाम पर बेच रहे हैं. जांच में दुकानदारों ने बताया कि जहां से ये लोग लाते हैं, वहीं से अधिक दाम में उन्हें मिलता है. जहां भी इस तरह की शिकायत मिलेगी, हम लोग वहां जांच करेंगे.''- अरुण कुमार, एसडीएम, हाजीपुर

ये भी पढ़ें- अब मुफ्त में लीजिए डाक्टरों की सलाह: भाई-बहन ने लॉच किया एप्प, 80 डॉक्टर्स वेबसाइट पर उपलब्ध

बहरहाल, जिला प्रशासन इस मामले में सख्त दिख रहा है और सूचना के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. जरूरतमंद चीजों की कालाबाजारी ना हो इसके प्रयास में जिला प्रशासन जुटा हुआ है.

वैशाली: जिले में कोरोना महामारी के बीच ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की सूचना पर वैशाली जिले के एसडीएम और एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर जिले के कई स्वास्थ्य सेंटर पर छापेमारी की गई. इस दौरान प्रशासन ने 50 ऑक्सीजन सिलेंडर और कई ऑक्सो मीटर बरामद किए.

ये भी पढ़ें- सावधान ! बच्चे हो रहे कोरोना के शिकार, इलाज से ज्यादा सावधानी की दरकार

प्रशासन ने की छापेमारी
लोगों से ऑक्सो मीटर की कीमत ज्यादा लेकर बेचा जा रहा है और ऑक्सीजन सिलेंडर भी मनमानी कीमत में पीड़ित व्यक्ति को बेचे जा रहे हैं. छापेमारी के दौरान एसडीएम ने बताया कि कालाबाजारी कर रहे लोगों का कहना है कि हम लोग जहां से थोक में खरीद कर लाते हैं, वहीं से हम लोगों को ज्यादा कीमत में इन्हें दिया जाता है.

50 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
निजी हेल्थ सेक्टर में हो रही ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सो मीटर की कालाबाजारी बेहद गंभीर हैं. इस आफत की घड़ी में खूनी वायरस कोरोना के कोहराम के बीच कालाबाजारी प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है.

कालाबाजारी पर प्रशासन का शिकंजा

''दुकान में चार ऑक्सो मीटर मिले हैं, जो इन्हें सेल करते हैं. लेकिन, शिकायत मिली है कि दुकानदार इन्हें ज्यादा दाम पर बेच रहे हैं. जांच में दुकानदारों ने बताया कि जहां से ये लोग लाते हैं, वहीं से अधिक दाम में उन्हें मिलता है. जहां भी इस तरह की शिकायत मिलेगी, हम लोग वहां जांच करेंगे.''- अरुण कुमार, एसडीएम, हाजीपुर

ये भी पढ़ें- अब मुफ्त में लीजिए डाक्टरों की सलाह: भाई-बहन ने लॉच किया एप्प, 80 डॉक्टर्स वेबसाइट पर उपलब्ध

बहरहाल, जिला प्रशासन इस मामले में सख्त दिख रहा है और सूचना के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. जरूरतमंद चीजों की कालाबाजारी ना हो इसके प्रयास में जिला प्रशासन जुटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.