ETV Bharat / state

VIDEO: रंगबाज बनने का चढ़ा नशा तो क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड - etv bihar news

हाजीपुर में एक युवक को बदमाश (Crime In Hajipur) बनने का खुमार इस कदर चढ़ा कि दुर्लभ कश्यप जैसा रंगदार बनने के लिए युवक ने सोशल मीडिया पर गणेश किंग के नाम से अकाउंट बनाया. जिसमें पिस्तौल के साथ तस्वीर लगाई और फिर एक युवक की जबरदस्त पिटाई का वीडियो लाइव भी कर दिया. मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. पढ़े पूरी खबर...

हाजीपुर का दुर्लभ कश्यप
हाजीपुर का दुर्लभ कश्यप
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 7:33 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक लड़के को बदमाशों ने जमकर पीट (A Boy Was Beaten Up By Criminals In In Vaishali) दिया. दरअसल एक युवक पर रंगबाज बनने का नशा कुछ इस कदर चढ़ा की उसने आपनी क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर खुद ही वायरल कर डाला. वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ और पैर बांध कर दो लोग जबरदस्त तरीके से लाठी से ताबड़तोड़ पिटाई कर रहे है. जिसको सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया जा रहा है. यही नहीं युवक के जबरदस्त पिटाई के वीडियो पर कैप्शन भी लिखा हुआ था, डीजे ऐसे बजता है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मुंगेर में सरेआम 'इंसाफ', लड़की ने चप्पल से मनचले की कर दी पिटाई

क्या है घटना?: जिस युवक के अकाउंटस से वीडियो वायरल किया गया, उस युवक के तस्वीर के पीछे लिखा हुआ था रंगबाज डीजे. हालांकि पिटाई खा रहे युवक ने बाद में मामले का एफआईआर दर्ज कराया और पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय का है. जहां के अभिषेक कुमार ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसे स्मैक बेचने के लिए दिघी के कुछ लड़कों ने कहा था. लेकिन जब उसने इंकार कर दिया तो फायरिंग करते हुए उसे अगवा कर केले के बागान में ले गए. जहां उसके हाथ-पैर को बांध कर उसकी जबरदस्त पिटाई की गई. बाद में जब वह बेहोश हो गया तो पानी के छींटे डालकर उसे होश में लाया गया और फिर उसकी पिटाई की गई. अभिषेक कुमार ने आवेदन में बताया है कि पिटाई कर रहे बदमाशों के पिता मौके पर पहुंच गए जिसकी वजह से उसकी जान बच पाई. आवेदन के आधार पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दुर्लभ कश्यप जैसा गेटअप में  बनाया सोशल एकाउंट
दुर्लभ कश्यप जैसा गेटअप में बनाया सोशल एकाउंट

छात्र की बेरहमी से पिटाई : इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि युवक ने पिटाई करने संबंधी आवेदन दिया था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. मजेदार बात यह है की मामला दर्ज होने के बाद पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि उसने पिटाई इसलिए की है कि उसके इलाके में वो सिगरेट पी रहा था. बहरहाल मामला क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं दुर्लभ कश्यप सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का यह साइड इफेक्ट जरूर है.

'10 तारीख को सदर थाना अभिषेक कुमार नाम के एक लड़के ने आवेदन दिया है कि उसी के गांव के कुछ लड़कों ने केला बागान में ले जाकर उसकी पिटाई की है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है. नामजद में से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में वीडियो वायरल है, जिसमें देखने से लग रहा है कि एक लड़का का हाथ बढ़ा हुआ है और लाठी से उसकी पिटाई हो रही है. इस मामले में गिरफ्तार युवक ने बताया है कि उसके इलाके में सिगरेट पीने के कारन उसने पीटा है' - राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

'तीन-चार लोग आए थे और स्मैक का धंधा करने के लिए बोल रहे थे कि इसे बेचोगे तो पैसा ज्यादा होगा. हम माना किये तो बोला कि जिंदा रहना है तो यह धंधा करना ही होगा. मना किए थे तो फायरिंग की और बाइक पर बैठा कर ले गया. इसके बाद मारना शुरू कर दिया, पैर और हाथ को बांध कर पिटाई किया है. जब बेहोश हो गए थे तो पानी डालकर होश में लाया और फिर पिटाई किया. जब उसका गार्जियन आया तो छोड़कर भागने लगे वह लोग. इसके बाद किसी तरह घर पहुंचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है' - अभिषेक कुमार, पीड़ित

दुर्लभ कश्यप बनने की चाह में घटना को दिया अंजाम : जिस तरीके से उज्जैन के मशहूर गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का सोशल मीडिया अकाउंट था और जिस तरीके से दुर्लभ कश्यप का गेटउप था उसी तरीके से इस मामले में सब कुछ मिलता-जुलता हुआ है. हाजीपुर के इस आरोपी ने भी दुर्लभ कश्यप की तरह आंखों में सुरमा, कंधे पर काला गमछा और पिस्तौल के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर लगाई है. यही नहीं जिस तरीके से दुर्लभ कश्यप पर आरोप है कि वह अपने कारनामों को सोशल मीडिया पर डालता था उसी तरीके से यहां भी सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो डाला है.

मरने के बाद भी युवाओं में दुर्लभ कश्यप का जुनून : दुर्लभ कश्यप की मौत के बाद अचानक सोशल मीडिया पर उसके फैन फॉलोअर्स की संख्या बेहद तेजी से बढ़ा है. उज्जैन के रहने वाले दुर्लभ कश्यप की मौत गैंगवार में हुई थी. मौत के बावजूद पूरे देश में दुर्लभ कश्यप, खासतौर से युवाओं में खासा पे फेमस होता जा रहा है. यह देश का पहला ऐसा युवा गैंगस्टर था जिसके मरने के बाद उसके ऊपर गाने बनाए जा रहे हैं. हज्जारो युवाओं ने शोसल मीडिया पर अपना नाम दुर्लभ कश्यप रख छोड़ा है.

वैशाली: बिहार के वैशाली में एक लड़के को बदमाशों ने जमकर पीट (A Boy Was Beaten Up By Criminals In In Vaishali) दिया. दरअसल एक युवक पर रंगबाज बनने का नशा कुछ इस कदर चढ़ा की उसने आपनी क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर खुद ही वायरल कर डाला. वायरल वीडियो में एक युवक के हाथ और पैर बांध कर दो लोग जबरदस्त तरीके से लाठी से ताबड़तोड़ पिटाई कर रहे है. जिसको सोशल मीडिया पर लाइव दिखाया जा रहा है. यही नहीं युवक के जबरदस्त पिटाई के वीडियो पर कैप्शन भी लिखा हुआ था, डीजे ऐसे बजता है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मुंगेर में सरेआम 'इंसाफ', लड़की ने चप्पल से मनचले की कर दी पिटाई

क्या है घटना?: जिस युवक के अकाउंटस से वीडियो वायरल किया गया, उस युवक के तस्वीर के पीछे लिखा हुआ था रंगबाज डीजे. हालांकि पिटाई खा रहे युवक ने बाद में मामले का एफआईआर दर्ज कराया और पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है. घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय का है. जहां के अभिषेक कुमार ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसे स्मैक बेचने के लिए दिघी के कुछ लड़कों ने कहा था. लेकिन जब उसने इंकार कर दिया तो फायरिंग करते हुए उसे अगवा कर केले के बागान में ले गए. जहां उसके हाथ-पैर को बांध कर उसकी जबरदस्त पिटाई की गई. बाद में जब वह बेहोश हो गया तो पानी के छींटे डालकर उसे होश में लाया गया और फिर उसकी पिटाई की गई. अभिषेक कुमार ने आवेदन में बताया है कि पिटाई कर रहे बदमाशों के पिता मौके पर पहुंच गए जिसकी वजह से उसकी जान बच पाई. आवेदन के आधार पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दुर्लभ कश्यप जैसा गेटअप में  बनाया सोशल एकाउंट
दुर्लभ कश्यप जैसा गेटअप में बनाया सोशल एकाउंट

छात्र की बेरहमी से पिटाई : इस विषय में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि युवक ने पिटाई करने संबंधी आवेदन दिया था. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है. मजेदार बात यह है की मामला दर्ज होने के बाद पकड़े गए युवक ने पुलिस को बताया कि उसने पिटाई इसलिए की है कि उसके इलाके में वो सिगरेट पी रहा था. बहरहाल मामला क्या है ये तो पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा. लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि कहीं ना कहीं दुर्लभ कश्यप सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने का यह साइड इफेक्ट जरूर है.

'10 तारीख को सदर थाना अभिषेक कुमार नाम के एक लड़के ने आवेदन दिया है कि उसी के गांव के कुछ लड़कों ने केला बागान में ले जाकर उसकी पिटाई की है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है. नामजद में से एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में वीडियो वायरल है, जिसमें देखने से लग रहा है कि एक लड़का का हाथ बढ़ा हुआ है और लाठी से उसकी पिटाई हो रही है. इस मामले में गिरफ्तार युवक ने बताया है कि उसके इलाके में सिगरेट पीने के कारन उसने पीटा है' - राघव दयाल, सदर एसडीपीओ

'तीन-चार लोग आए थे और स्मैक का धंधा करने के लिए बोल रहे थे कि इसे बेचोगे तो पैसा ज्यादा होगा. हम माना किये तो बोला कि जिंदा रहना है तो यह धंधा करना ही होगा. मना किए थे तो फायरिंग की और बाइक पर बैठा कर ले गया. इसके बाद मारना शुरू कर दिया, पैर और हाथ को बांध कर पिटाई किया है. जब बेहोश हो गए थे तो पानी डालकर होश में लाया और फिर पिटाई किया. जब उसका गार्जियन आया तो छोड़कर भागने लगे वह लोग. इसके बाद किसी तरह घर पहुंचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है' - अभिषेक कुमार, पीड़ित

दुर्लभ कश्यप बनने की चाह में घटना को दिया अंजाम : जिस तरीके से उज्जैन के मशहूर गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का सोशल मीडिया अकाउंट था और जिस तरीके से दुर्लभ कश्यप का गेटउप था उसी तरीके से इस मामले में सब कुछ मिलता-जुलता हुआ है. हाजीपुर के इस आरोपी ने भी दुर्लभ कश्यप की तरह आंखों में सुरमा, कंधे पर काला गमछा और पिस्तौल के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर लगाई है. यही नहीं जिस तरीके से दुर्लभ कश्यप पर आरोप है कि वह अपने कारनामों को सोशल मीडिया पर डालता था उसी तरीके से यहां भी सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो डाला है.

मरने के बाद भी युवाओं में दुर्लभ कश्यप का जुनून : दुर्लभ कश्यप की मौत के बाद अचानक सोशल मीडिया पर उसके फैन फॉलोअर्स की संख्या बेहद तेजी से बढ़ा है. उज्जैन के रहने वाले दुर्लभ कश्यप की मौत गैंगवार में हुई थी. मौत के बावजूद पूरे देश में दुर्लभ कश्यप, खासतौर से युवाओं में खासा पे फेमस होता जा रहा है. यह देश का पहला ऐसा युवा गैंगस्टर था जिसके मरने के बाद उसके ऊपर गाने बनाए जा रहे हैं. हज्जारो युवाओं ने शोसल मीडिया पर अपना नाम दुर्लभ कश्यप रख छोड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.