ETV Bharat / state

वैशाली: 866 कार्टन शराब के साथ दो पिकअप वैन जब्त, तस्कर फरार - वैशाली से 866 कार्टन शराब बरामद

शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक से उतार रहे 866 कार्टन शराब और दो पिकअप वैन को जब्त किया है. शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है.

vaishali
वैशाली पुलिस ने 866 कार्टन शराब बरामदकिया.
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 11:50 AM IST

वैशाली: कुंवारी गांव में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई है. ट्रक से उतार रहे 866 कार्टन शराब और दो पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब माफिया फरार हो गए. बरामद शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
दरअसल, वैशाली जिला के कुआरी गांव में शराब की बड़ी खेप मिलने की सूचना गंगा ब्रिज थाना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से उतार रहे 866 कार्टन विदेशी शराब और 2 पिकअप वैन भी जब्त किया है.

वैशाली से 866 कार्टन शराब बरामद.

मौके से शराब माफिया फरार
हालांकि, इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब कहां से लाई गई, इसका पता नहीं चल सका है क्योंकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब माफिया फरार हो गए थे. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण शराब माफिया का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

'गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कुआरी गांव में शराब माफिया द्वारा विदेशी शराब की बड़ी खेप को खपाया जा रहा है. उसके बाद आनन-फानन में टीम गठित कर छापेमारी की गई तो 866 कार्टन विदेशी शराब यूपी नंबर की एक ट्रक और दो पिकअप वैन को मौके से बरामद किया गया है. बरामद शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही, इस शराब माफिया के पूरे नेटवर्क को गिरफ्तार कर लिया जाएगा'.- राघव दयाल ,सदर एसडीपीओ

वैशाली: कुंवारी गांव में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई है. ट्रक से उतार रहे 866 कार्टन शराब और दो पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया. हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब माफिया फरार हो गए. बरामद शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
दरअसल, वैशाली जिला के कुआरी गांव में शराब की बड़ी खेप मिलने की सूचना गंगा ब्रिज थाना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से उतार रहे 866 कार्टन विदेशी शराब और 2 पिकअप वैन भी जब्त किया है.

वैशाली से 866 कार्टन शराब बरामद.

मौके से शराब माफिया फरार
हालांकि, इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब कहां से लाई गई, इसका पता नहीं चल सका है क्योंकि पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब माफिया फरार हो गए थे. इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण शराब माफिया का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

'गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कुआरी गांव में शराब माफिया द्वारा विदेशी शराब की बड़ी खेप को खपाया जा रहा है. उसके बाद आनन-फानन में टीम गठित कर छापेमारी की गई तो 866 कार्टन विदेशी शराब यूपी नंबर की एक ट्रक और दो पिकअप वैन को मौके से बरामद किया गया है. बरामद शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बताई जा रही है. शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही, इस शराब माफिया के पूरे नेटवर्क को गिरफ्तार कर लिया जाएगा'.- राघव दयाल ,सदर एसडीपीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.