ETV Bharat / state

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए चलेगी 20 ट्रेनें - vaishali news

इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव और इसके रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

हाजीपुर
हाजीपुर
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:56 PM IST

वैशाली(हाजीपुर): आम लोगों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. जिनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 8 और पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. इसके पहले से 30 एसी स्पेशल और 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.

इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों के पैटर्न और संयोजन पर किया जायेगा. ये स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगे. इनमें कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा.

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची

  1. 02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
  2. 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल
  3. 09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल
  4. 03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची

  1. 02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल
  2. 02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल
  3. 05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  4. 05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  5. 05626/05625 अगरतला-देवघर-अगलतला स्पेशल
  6. 02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

सरकारी निर्देशों का पालन जरूरी
इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव और इसके रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

वैशाली(हाजीपुर): आम लोगों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. जिनमें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 8 और पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 12 स्पेशल ट्रेन शामिल हैं. इसके पहले से 30 एसी स्पेशल और 200 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है.

इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित ट्रेनों के पैटर्न और संयोजन पर किया जायेगा. ये स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगे. इनमें कोई भी अनारक्षित कोच नहीं होगा.

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची

  1. 02561/02562 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल
  2. 07007/07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल
  3. 09051/09052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल
  4. 03307/03308 धनबाद-फिरोजपुर-धनबाद स्पेशल

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची

  1. 02367/02368 भागलपुर-दिल्ली-भागलपुर स्पेशल
  2. 02465/02466 मधुपुर-दिल्ली-मधुपुर स्पेशल
  3. 05933/05934 डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  4. 05909/05910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल
  5. 05626/05625 अगरतला-देवघर-अगलतला स्पेशल
  6. 02911/02912 इंदौर-हावड़ा-इंदौर स्पेशल

सरकारी निर्देशों का पालन जरूरी
इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार की ओर से कोविड-19 से बचाव और इसके रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.