वैशाली: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सदर अस्पताल में पदस्थापित एक डॉक्टर, 2 पुलिसकर्मी सहित 9 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
वैशाली में अब तक कुल 5100 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जिसमें से 132 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, 106 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे चुके है. साथ ही 27 पॉजिटिव मरीज का अभी इलाज चल रहा है.
ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बिहार के सभी जिले इस वायरस की चपेट में हैं. शनिवार को 67 नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद बढ़कर 8678 हो गई है. वहीं, पूरे सूबे में अनलॉक -1 लागू है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है.