नालंदाः जिले में गुरुवार को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ दिख रहा है. सुबह से ही पूरे जिले में काले घनघोर बादल छाए हुए हैं और झमाझम बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बादल फटने से तीन लोग लापता, ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग बंद
जिले में हो रही तेज बारिश से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, दूसरी ओर प्याज की फसल को भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है. अमूमन मई के महीने में तेज गर्मी और तपिश का मौसम रहता है, लेकिन इस बार आए समुद्री तूफान ताऊते का असर देखने को मिल रहा है.
गुरुवार को सुबह से ही मौसम पूरी तरह से बदलने लगा. आसमान में काले बादल मंडराने लगे और देखते ही देखते घनघोर बारिश शुरू हो गई. हालांकि तेज हो रही बारिश के कारण बिहारशरीफ शहर में जगह-जगह जल जमाव भी हो गया है.