कैमूर: जिले में परिवहन विभाग व प्रशासनिक पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने मंगलवार शाम जीटी रोड पर विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोडेड वाहनों की जांच की गई. जिसमें सात ओवरलोडेड वाहनों पर साढे पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
ये भी पढ़ेंः रोहतास: SDO ने चलाया वाहन जांच अभियान, वसूला जुर्माना
जांच अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू और अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया अमृषा बैंस सहित अन्य अधिकारी और पुलिस के जवान शामिल थे. बता दें कि कोरोनाकाल में भी पदाधिकारी संक्रमण से बचाव के साथ-साथ यातायात व्यवस्था पर भी पूरी नजर रखे हुए हैं. यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.
यात्री वाहनों की भी हो रही जांच
यात्री वाहनों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पदाधिकारियों की टीम बनाई गई है. टीम लगातार बस स्टैंड व विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच कर रहे हैंं.