पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में एक बार फिर से पार्टी के नेताओं के नाराज होने की चर्चा शुरू हो गई है. इस बार यह चर्चा उठी की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और पार्टी के अनेक बड़े नेता विधानसभा चुनाव में अपनी टिकट नहीं मिलने को लेकर सशंकित हैं और वह पार्टी छोड़ सकते हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव के समय भी पार्टी के अनेक नेताओं ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का विरोध करते हुए पार्टी छोड़ने का फैसला किया था.
चिराग की लोजपा में भगदड़? : लोजपा के वरिष्ठ नेता और जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु देवी कुशवाहा सहित एक दर्जन लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कुछ दिन पहले पार्टी के नेता नवल शर्मा ने लोजपा से इस्तीफा देकर फिर से जदयू में शामिल होने का फैसला लिया. 3 दिन पहले बृजनाथ सिंह के पुत्र राकेश रौशन ने लोजपा से इस्तीफा दे दिया है.
'लोजपा(रामविलास) असंतोष की खबर अफवाह' : फिर से लोजपा के नेताओं में असंतोष की बात उठने पर ईटीवी भारत में राजू तिवारी से बातचीत की तो उन्होंने सिरे से इस बात को खारिज किया. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने की चर्चा हो रही है. पार्टी छोड़ने की चर्चा की खबर की तहकीकात के लिए ईटीवी भारत में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य नेताओं से बातचीत की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने मीडिया में चल रही लोजपा छोड़ने की खबर का खंडन किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने खुलकर ऐसी खबर को बेबुनियाद बताया है. राजू तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी मजबूत है.
'लोजपा छोड़ने की खबर भ्रामक' : लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी अभी दरभंगा में है. 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. इसी की तैयारी में एनडीए गठबंधन के सभी नेता दरभंगा कैंप किए हुए हैं. ईटीवी भारत ने जब राजू तिवारी से पार्टी छोड़ने की चर्चा पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रामक खबर पर बात करना भी किसी सफाई देने से कम नहीं है.
लोजपा के खिलाफ होता रहा है षड्यंत्र : राजू तिवारी ने कहा कि कुछ लोग षड्यंत्र के तहत ऐसी बातें फैलाते रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जो लोग भी उनकी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं मैं उनको लीगल नोटिस भेजने जा रहा हूं। उनकी लीगल टीम ने लीगल नोटिस तैयार भी कर लिया है. किसी की छवि को खराब करने का अधिकार किसी को नहीं है. राजू तिवारी ने कहा कि पार्टी के अंदर किसी भी तरीके का मनमुटाव नहीं है, सभी एकजुट होकर चट्टानी एकता के साथ चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने में लगे हुए हैं.
लोजपा छोड़ने का सवाल ही नहीं : राजू तिवारी का कहना है कि हमारी पार्टी लगातार चिराग पासवान के नेतृत्व में मजबूत हो रही है. वो पार्टी के वफादार सिपाही हैं पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा के लिए कोई प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. मैं पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला हूँ. मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत लोजपा से की है. निश्चित तौर पर बिहार में पूरी तरीके से पार्टी पूरी तरह एकजुट और मजबूत है.
लोजपा को लेकर फैलाई जाती रही है अफवाह : राजू तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह की अफवाह फैलाई गई थी. उसे अफवाह में कहा गया था कि लोजपा(रामविलास) के तीन सांसद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. कुछ लोगों का काम ही इस तरीके का है. राजू तिवारी ने कहा कि उस अफवाह का क्या. जो लोग पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगें.
''अपनी राजनीति की शुरुआत लोक जनशक्ति पार्टी से शुरू की थी, आगे भी लोजपा के मजबूत सिपाही बनकर चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करते रहेंगे. हमें इस बात का बहुत दुख है कि कुछ लोग उनको लेकर अफवाह फैला रहे हैं कि वह जनसुराज में जा रहे हैं. इस तरह की खबर पूरी तरीके से निराधार बेबुनियाद और भ्रामक है. ऐसी खबरें चलाने वालों को लीगल नोटिस भेजेंगे.''- राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, एलजेपीआर
'100% स्ट्राइक रेट वाली पार्टी' : राजू तिवारी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) ने 100 प्रतिशत के स्ट्राइक रेट के साथ चुनाव जीती. बिहार विधान सभा चुनाव से पहले लोगों का आकर्षण हमारे नेता चिराग पासवान और पार्टी के लिए बढ़ रहा है. झारखण्ड में भी 100 प्रतिशत के स्ट्राइक से जीतने जा रहे हैं, तो इन सभी चीजों को देखकर हमारे विरोधियों में बेचैनी बढ़ती जा रही है. वे बौखलाहट में भ्रामक खबरें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हम विरोधियों को बताना चाहते हैं कि हमें जितना भी काटने-छांटने की कोशिश करेंगे, हम उतने ही हीरे की तरह चमक बिखेरते जाएंगे.
'संकट के समय में भी अपने नेता के साथ रहे' : राजू तिवारी ने बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने राजनीति की शुरुआत लोजपा से की है. अपने खून-पसीने से चिराग पासवान के साथ खड़ा होकर पार्टी को खड़ा किया है. पार्टी ने बहुत संकट भी देखा और उस समय भी हम लोग मजबूती के साथ चिराग पासवान के साथ खड़े रहे. संकट की घड़ी टल गई और जब पार्टी अब मजबूत हो चुकी है तो फिर से पार्टी को कमजोर करने की साजिश की जा रही है. एक बार फिर विरोधियों के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा.
आगामी विधानसभा चुनाव पर नजर : राजू तिवारी ने बातचीत में बताया कि पार्टी की स्थापना दिवस समारोह पर पटना के गांधी मैदान में होने वाले विशाल रैली को सफल बनाने के लिए वह लोग अभी से जुट गए हैं. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में उनकी पार्टी अभी से लग गई है. पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की फिर से बिहार में सरकार बने और जो लक्ष्य एनडीए ने तय कर रखा है, वह कैसे प्राप्त किया जाए उसको लेकर वह लोग जुटे हुए हैं.
राष्ट्रीय महासचिव का पार्टी में असंतोष से इनकार : लोजपा(रामविलास) के अनेक बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने की चर्चा के बीच ईटीवी भारत ने लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज कैफी से फोन पर बातचीत की. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पार्टी में असंतोष की भ्रामक खबर है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने चिराग पासवान के साथ एक भाई की तरह कदम से कदम मिलाकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है.
''आज पूरा बिहार चिराग पासवान की तरफ आशा भरी निगाह से देख रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी की पूरी टीम चिराग पासवान के साथ खड़ी है. पार्टी को बदनाम करने की एक घिनौना साजिश हो रही है. राजू तिवारी एवं अन्य नेताओं की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है.''- शाहनवाज कैफी, राष्ट्रीय महासचिव, एलजेपीआर
प्रदेश अध्यक्ष बदलने की खबर झूठी : लोपापा राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने बताया कि राजू तिवारी ने चिराग पासवान के साथ एक भाई की तरह पार्टी को आगे बढ़ने का काम किया है. राजू तिवारी के बदले चिराग पासवान के बहनोई और जमुई के सांसद अरुण भारती के प्रदेश अध्यक्ष बनने की चर्चा का उन्होंने खंडन किया. शाहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि चिराग पासवान एवं राजू तिवारी के नेतृत्व में बिहार में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सभी सीटों पर जीत हासिल की. आगामी विधानसभा चुनाव में भी यही जोड़ी बिहार में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें-