गया: राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी ग्राउंड में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. 11 से 20 नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन होना है. एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता में भारत के अलावे मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, थाईलैंड और चीन की टीमें भाग ले रही हैं. आज भारत का मुकाबला मलेशिया की टीम से था. भारतीय टीम ने मलेशिया को 4-0 से हरा दिया. भारत की ओर से संगीता कुमारी ने सर्वाधिक दो गोल दागे.
सीएम ने किया आगाजः इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार खेल अकादमी में महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री जब हॉकी ग्राउंड पहुंचे तो उनके चेहरे पर काफी खुशी थी. स्टेडियम के चारो ओर घूमकर दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. सभी खिलाड़ियों को बधाई भी दी. राष्ट्रीय गान के साथ ट्राई कलर का बैलून उड़ाकर खेल की शुरुआत की गयी. मैच के शुरू से आख़िर तक दर्शकों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. भोजपुरी गीतों पर थिरकते नजर आए.
आज कौन-कौन मुकाबले हुएः आज, पहला मुकाबला जापान और दक्षिण कोरिया की टीमों के बीच खेला गया. अंत तक जबरदस्त मुकाबला हुआ. दोनों टीम दो-दो की बराबरी पर रही. दूसरे मुकाबले में चीन और थाईलैंड के बीच खेला गया. जिसमें चीन शुरुआत से ही हावी रहा. एक तरफा मैच कर 15-0 से थाईलैंड पर जीत दर्ज की. तीसरे और आखिरी मुकाबला भारत और मलेशिया के बीच हुआ. भारत ने मलेशिया को 4-0 से शिकस्त दी. हॉकी चैंपियनशिप के दौरान दर्शकों ने जमकर मैच का आनंद लिया.
टीम के प्रदर्शन का सराहाः इस मौके पर भारत के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. मलेशिया की टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों का प्रयास होगा कि आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करें. उन्होंने राजगीर में बनाए गये खेल अकादमी की जमकर तारीफ की. कहा कि हॉकी तो भारत के दिल में बसता है. अब बिहारी के दिल में भी बसने लगा है. टीम इंडिया के कप्तान सलीमा टेटे ने जीत श्रेय पूरी टीम को दिया. बोली, आगे और भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगी.
"मैं अपनी टीम को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने चार गोल से मैच जीता. लीग मैचों में बिना गोल खाए जीतना महत्वपूर्ण होता है, इससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है. हम मैच दर मैच तैयारी कर रहे हैं. अगले मुकाबला कोरिया से है, और फिर उसके बाद चाइना से होगा. हमें हर मैच पर ध्यान केंद्रित करना है ताकि कोई चूक न हो. चाइना एक मजबूत टीम है, लेकिन हम तैयार हैं."- हरेंद्र सिंह, भारतीय टीम के कोच
बिहार से निकलेंगे खिलाड़ीः राजगीर में पहली बार इस तरह के आयोजन के बारे में कोच ने कहा कि यह एक भावुक पल है, लगभग 26-27 सालों से मेरा सपना था कि एक राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट यहां हो. इसके लिए बिहार सरकार और हॉकी इंडिया का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बिहार में खेल को लेकर उत्साह का माहौल बना है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले सालों में बिहार से भी कई महिला और पुरुष खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर निकलेंगे.
इसे भी पढ़ेंः
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के 'लोगो' और 'शुभंकर' का अनावरण, CM ने किया खिलाड़ियों का स्वागत - Womens Asian Champions Trophy 2024
- ड्रैगन डांस से चीनी टीम का गया में स्वागत, एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची टीम
- कौन हैं पद्मश्री जफर इकबाल? राजगीर हॉकी चैंपियनशिप में निमंत्रण नहीं मिलने का मलाल