पटना सिटी: जिले में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में घर का वेंटिलेटर काटकर एक लाख नगदी और दो लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गई.
ये भी पढ़ेंः शेखपुरा: बंद पड़े मकान से चोरों ने नकदी सहित लाखों की संपत्ति उड़ाई
दरअसल, पूरा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के तथागत नगर का है. जहांं पीड़ित धीरज के घर बीती रात अज्ञात चोरों वारदात को अंजाम दिया है. धीरज ने बताया ‘परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. रात में कब और कैसे आलमीरा का लॉक तोड़कर चोरी कर ली गई पता नहीं चला.’
पीड़ित ने थाने में लिखित आवदेन देकर छानबीन में मांग की. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की और जांच शुरू कर दी.