गया: बिहार में कोरोना मरीजो की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. गया में रोजाना सैकड़ों नए केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन सेवा भारती कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया है. यह संगठन जरूरतमंदों को दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर और भोजन उपलब्ध करा रहा है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुरः 'मरीज मर रहा है DM साहब! ऑक्सीजन दीजिए नहीं तो गोली ही मरवा दीजिए'
सेवा भारती के 200 कार्यकर्ता लगे हैं सेवा कार्य में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण प्रान्त सेवा कार्य प्रमुख अंजनी कुमार ने बताया ‘सेवा भारती पिछले साल से भी अधिक शक्ति के साथ इस बार कोरोना पीड़ितो की मदद में जुटा है. सेवा भारती के 200 कार्यकर्ता अनवरत सेवा कार्य में लगे हुए हैं.’
उन्होंने बताय कि संगठन गया के अलावा सूबे के 22 जिलों में कार्य कर रहा है. हमारे कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों के लिए हर संभव मदद कर रहे हैं. गया में फिलहाल हमारे पास 20 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, जिसकी आपूर्ति जरूरतमंदों के बीच की जा रही है. इसके अलावा लोगों को दवा और भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं.