मोतिहारी: सरकार के निर्देश पर पूर्वी चंपारण जिला में अधिकारी बाढ़ पूर्व तैयारियों में लग गए हैं. रक्सौल एसडीओ आरती कुमारी ने रामगढ़वा में तटबंधों का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए. उन्होंने रेनकट को लेकर भी सतर्क रहने के लिए कहा.
ये भी पढ़ेंः सीएम नीतीश ने मोतिहारी DCHC की तारीफ की, कहा- सभी जिलों को कराया जाएगा अवगत
तटबंध की मरम्मति का निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी आरती कुमार बारिश के बीच रामगढ़वा पहुंची. जहां तिरूवाह स्थित के कैसर-ए-हिन्द बांध का निरीक्षण किया. उन्होंने बाढ़ के समय बचाव और राहत कार्य को लेकर उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए।तटबंध के सुरक्षा और निगरानी को लेकर भी निर्देश एसडीओ ने निर्देश दिया.
कटावरोधी कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश
एसडीओ आरती कुमारी ने रामगढ़वा प्रखण्ड के भेड़िहारी, फुलवरिया और बंगरी तटबंध का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त तटबंध के कटाव स्थल के मरम्मति का निर्देश दिया. एसडीओ ने बांध के कटाव स्थल पर कटाव रोधी कार्य को लेकर भी आवश्यक दिश निर्देश दी. इस दौरान एसडीओ आरती कुमारी के साथ बीडीओ राकेश कुमार और अंचल अधिकारी शशि भूषण समेत कई लोग मौजूद थे.