ETV Bharat / state

मोतिहारी: बिजली गुल होने से सदर अस्पताल में हड़कंप, एक्शन में आए DM तो शुरू हुई आपूर्ति - मोतिहारी बिजली विभाग

सुबह से शुरु हुए आंधी पानी में अचानक जिले की बिजली व्यवस्था ठप हो गई।बिजली बाधित होने से सदर अस्पताल के डीसीएचसी में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित थी।डीएम पहुंचे और बिजली सप्लाई चालू करायी।"

motihari
motihari
author img

By

Published : May 10, 2021, 5:24 PM IST

मोतिहारी: जिले में सोमवार अहले सुबह शुरू हुए आंधी-पानी में अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बिजली के संचरण व्यवस्था में आई खराबी के कारण सप्लाई बाधित रही. जिस कारण सदर अस्पताल की बिजली भी गायब हो गई. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन सप्लाई भी थम गया. जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ने लगी.

ये भी पढ़ेंः एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार, मौत के बाद नहीं मिला कंधा, ठेले पर लाद कर श्मशान ले गए परिजन

आधा घंटा बाधित रही बिजली सप्लाई
शहर की बिजली व्यवस्था खराब होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक अहले सुबह सदर अस्पताल पहुंचे और डीसीएचसी की व्यवस्था देखी. विद्युत सप्लाई के लिए जेनरेटर की व्यवस्था भी नदारद थी. डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को तलब किया और सदर अस्पताल के बिजली व्यवस्था को अविलंब ठीक कराने को कहा. जिसके लगभग आधे घंटे बाद सदर अस्पताल में बिजली सप्लाई चालू हुई. उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

डीएम ने सख्त लहजे में दी चेतावनी
डीएम ने कार्यपालक अभियंता को विद्युत विभाग के कर्मियों की शिफ्ट के अनुसार प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. ताकि बिजली की समस्या उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर परिस्थिति के लिए हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया.

मोतिहारी: जिले में सोमवार अहले सुबह शुरू हुए आंधी-पानी में अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बिजली के संचरण व्यवस्था में आई खराबी के कारण सप्लाई बाधित रही. जिस कारण सदर अस्पताल की बिजली भी गायब हो गई. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन सप्लाई भी थम गया. जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ने लगी.

ये भी पढ़ेंः एक बार फिर हुई मानवता शर्मसार, मौत के बाद नहीं मिला कंधा, ठेले पर लाद कर श्मशान ले गए परिजन

आधा घंटा बाधित रही बिजली सप्लाई
शहर की बिजली व्यवस्था खराब होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक अहले सुबह सदर अस्पताल पहुंचे और डीसीएचसी की व्यवस्था देखी. विद्युत सप्लाई के लिए जेनरेटर की व्यवस्था भी नदारद थी. डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को तलब किया और सदर अस्पताल के बिजली व्यवस्था को अविलंब ठीक कराने को कहा. जिसके लगभग आधे घंटे बाद सदर अस्पताल में बिजली सप्लाई चालू हुई. उसके बाद सभी ने राहत की सांस ली.

डीएम ने सख्त लहजे में दी चेतावनी
डीएम ने कार्यपालक अभियंता को विद्युत विभाग के कर्मियों की शिफ्ट के अनुसार प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया. ताकि बिजली की समस्या उत्पन्न नहीं हो. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर परिस्थिति के लिए हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.