सिवानः जिले में पारिवारिक कलह जान का दुश्मन बन गया. एक परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसे लेकर घर में मारपीट आम बात है. लेकिन गुरुवार को हुई मारपीट में एक व्यक्ति की जान चली गई.
ये भी पढ़ेंः लखीसरायः ग्राहक की खींचतान को लेकर 2 दुकानदारों में मारपीट, 3 घायल
दरअसल, पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के नरहिया गांव का है. जहां हरेंद्र पांडे के परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा है. गुरुवार को परिवार के सदस्य आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें हरेंद्र पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.