ETV Bharat / state

जमुईः चकाई में भारी लापरवाही के बीच हो रहा कोरोना जांच और टीकाकरण - corona test in jamui

चकाई में बने टीकाकरण केंद्र पर एक युवक का कोरोना जांच किया गया. रिपोर्ट आने से पहले ही उसे टीका दे दिया गया. युवक के घर जाने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. युवक दोबारा केंद्र पर पहुंचा और फिर से जांच कराया, तो नेगेटिव पाया गया.

jamui
jamui
author img

By

Published : May 17, 2021, 9:15 PM IST

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू एसके हाई स्कूल में भारी कुव्यवस्था के बीच कोरोना जांच एवं टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. सोमवार को टीकाकरण कार्यक्रम एवं कोरोना जांच के दौरान दिन भर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती रही. इस दौरान वहां प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे.

ये भी पढ़ेंः बिहार के 'गांव वाले डॉक्टर' करें कोरोना काल में मदद: नीतीश कुमार

उक्त केंद्र पर एएनएम सुनैना कुमारी एवं रंजू कुमारी के द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम किया जा रहा था. तभी माधोपुर के एक युवक को बिना जांच रिपोर्ट आए कोरोना का टीका दे दिया गया. कुछ देर बाद उस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इसके पूर्व युवक अपने घर जा चुका था.

युवक के गांव से जांच के लिए आए अन्य लोगों ने फोन कर उक्त युवक को बुलाया. आते ही वह युवक फिर से अपनी कोरोना जांच करने की मांग करने लगा. जिसके बाद एएनएम द्वारा दूसरे व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड किट से युवक का दोबारा कोरोना जांच किया गया. जिसमें वह नेगेटिव पाया गया.

कुव्यवस्था का सिलसिला यहीं नहीं थमा. थोड़ी देर बाद चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के आसहना गांव के दो युवक वहां पहुंचे और एएनएम सुनैना कुमारी से एंटीजन टेस्ट किट छीन कर अपने साथ रहे दूसरे युवक से अपना कोरोना जांच करवा लिया और एएनएम से टीका भी लगवा कर चलते बने. इस दौरान एएनएम और वहां पर मौजूद चकाई थाना के एएसआई राजकुमार पासवान सहित पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे.

इस संबंध में पूछने पर एएनएम सुनैना कुमारी ने बताया ‘उक्त युवक जबरदस्ती किट छीन कर खुद से जांच कर लिया और टीका लगवाकर फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. मामले की सूचना वरीय अस्पताल प्रभारियों को दी गई है.’

'किसी भी व्यक्ति को कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद ही टीका दिया जाना है. बिना जांच रिपोर्ट आए टीकाकरण किया गया है तो यह पूरी तरह गलत है. इस संबंध में एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है. टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कुव्यवस्थाओं को देखना और उसमें सुधार करना उन लोगों का काम है.' - डॉ. सुशील कुमार, रेफरल प्रभारी, चकाई

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू एसके हाई स्कूल में भारी कुव्यवस्था के बीच कोरोना जांच एवं टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. सोमवार को टीकाकरण कार्यक्रम एवं कोरोना जांच के दौरान दिन भर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती रही. इस दौरान वहां प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे.

ये भी पढ़ेंः बिहार के 'गांव वाले डॉक्टर' करें कोरोना काल में मदद: नीतीश कुमार

उक्त केंद्र पर एएनएम सुनैना कुमारी एवं रंजू कुमारी के द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम किया जा रहा था. तभी माधोपुर के एक युवक को बिना जांच रिपोर्ट आए कोरोना का टीका दे दिया गया. कुछ देर बाद उस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इसके पूर्व युवक अपने घर जा चुका था.

युवक के गांव से जांच के लिए आए अन्य लोगों ने फोन कर उक्त युवक को बुलाया. आते ही वह युवक फिर से अपनी कोरोना जांच करने की मांग करने लगा. जिसके बाद एएनएम द्वारा दूसरे व्यक्ति के नाम से रजिस्टर्ड किट से युवक का दोबारा कोरोना जांच किया गया. जिसमें वह नेगेटिव पाया गया.

कुव्यवस्था का सिलसिला यहीं नहीं थमा. थोड़ी देर बाद चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के आसहना गांव के दो युवक वहां पहुंचे और एएनएम सुनैना कुमारी से एंटीजन टेस्ट किट छीन कर अपने साथ रहे दूसरे युवक से अपना कोरोना जांच करवा लिया और एएनएम से टीका भी लगवा कर चलते बने. इस दौरान एएनएम और वहां पर मौजूद चकाई थाना के एएसआई राजकुमार पासवान सहित पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे.

इस संबंध में पूछने पर एएनएम सुनैना कुमारी ने बताया ‘उक्त युवक जबरदस्ती किट छीन कर खुद से जांच कर लिया और टीका लगवाकर फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. मामले की सूचना वरीय अस्पताल प्रभारियों को दी गई है.’

'किसी भी व्यक्ति को कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद ही टीका दिया जाना है. बिना जांच रिपोर्ट आए टीकाकरण किया गया है तो यह पूरी तरह गलत है. इस संबंध में एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है. टीकाकरण केंद्र पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कुव्यवस्थाओं को देखना और उसमें सुधार करना उन लोगों का काम है.' - डॉ. सुशील कुमार, रेफरल प्रभारी, चकाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.