नालंदा(अस्थावां): जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिंद गांव निवासी बदरी जमादार के 16 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की पटना में सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि उसकी बहन माधुरी कुमारी घायल हो गई. घटना की खबर बिंद पहुंचते ही कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ेंः पटना: पिकअप वाहन ने साइकिल सवार को मारा धक्का, स्थानीय ने चालक को पीट-पीटकर किया अधमरा
सौरभ बहन के साथ बाइक से बिंद स्थित घर लौट रहा था. उसी दौरान पटना जिला अंतर्गत बेलछी थाना क्षेत्र के पावरग्रिड के पास वितरित दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.
घटना की सूचना पर सौरभ के परिजन पटना गए. जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव लेकर बिंद पहुंचे. जहां अंतिम संस्कार किया गया.