बांका: जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में बाराहाट प्रखंड के खड़हारा गांव के लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए बांका विधायक सह पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल के द्वारा खड़हारा स्थित नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कर मरीजों के लिए खोल दिया गया.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य केंद्र बना गाय और भैंस का खटाल, इलाके के लोग इलाज के लिए परेशान
2019 में एक करोड़ 7 लाख की लागत से बने इस भवन का शिलान्यास सूबे के तत्कलीन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने ही किया था. अस्पताल बनकर तैयार होने के बाद भी चालू नहीं करने को लेकर ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और अस्पताल को चालू करवाया.
खबर चलने के बाद कोरोना महामारी के समय इसको चालू करने के लिए बांका विधायक रामनारायण मंडल ने डीएम से आग्रह किया था. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल में इलाज शुरू करवाने की दिशा में पहल की गई.
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर बांका विधायक रामनारायण मंडल ने ओपीडी सेवा सहित दवा वितरण, कोरोना टेस्टिंग एवं टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. टीकाकरण एवं एंटीजन जांच के साथ-साथ 6 बेड के इस अस्पताल में सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधा बहाल किया गया है. जिसको लेकर विधायक ने मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य अन्य पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि खड़हारा में एनएच किनारे बने इस अस्पताल से आम जनों को काफी सहूलियत होगी. खड़हारा, बभनगामा, चंगेरी मिर्जापुर सहित अन्य पंचायतों के आम जनों को यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.