पटना(दानापुर): पटना से सटे दानापुर में लॉकडाउन का असर दिख रहा है. इसे सफल बनाने के लिए अनुमंडल प्रशासन भी सख्ती बरत रहा है. गुरुवार को एसडीओ विनोद दूहन व अपर एसडीओ हर्ष प्रियदर्शी ने विभिन्न इलाकों का दौरा कर लॉकडाउन का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः सीएम नीतीश के गृह जिले की शर्मनाक तस्वीर! परिजनों ने एंबुलेंस की जगह खाट से मरीज को पहुंचाया क्लिनिक
अधिकारियों ने बस पड़ाव, सदर बाजार, दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग, बेली रोड, सगुना मोड़ और गोला रोड का दौरा कर कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया गया. इस दौरान सड़क पर तफरी करने वालों को सबक भी सिखाया गया और अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई.
अपर एसडीओ श्री प्रियदर्शी ने बताया ‘संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इसे सख्ती से लागू कराया जा रहा है. सभी लोगों को सरकार के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.’