औरंगाबाद: जिले के देव प्रखंड में पिछले कई सप्ताह से चल रहे सामुदायिक किचन में रोजाना 50 से अधिक लोगों को भोजन कराया जा रहा है. लेकिन जिला प्रशासन को यहां से लगातार अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने निरीक्षण किया और कर्मियों को दिशा निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग
डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर रविवार को जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी फतेह फैयाज ने सामुदायिक किचन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आरोपों को सही पाया गया.
आपदा प्रबंधन पदाधिकारी फतेह फैयाज सामुदायिक किचन के खाने की गुणवत्ता से संतुष्ट नहीं थे. इसके अलावा खाना खिलाना का कोई समय भी तय नहीं था. अधिकारी ने निर्देश देते हुआ है कि सरकार की ओर से तय मापदंडों के आधार पर ही सामुदायिक किचन में खाना बनाया जाए और खाना खिलाया जाे. खाने की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं की जाएगी.