गया( इमामगंज): बिहार के पूर्व स्पीकर उदय नारयण चौधरी विधानसभा क्षेत्र से अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को नॉमिनेशन फाइल करने निकले. इस दौरान इमामगंज-डुमरिया मोड़ के पास उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. वे इमामगंज से शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय में अपने कार्यकर्ताओं के साथ नॉमिनेशन पर्चा दाखिल करवाने के लिए निकल गए हैं.
मौके पर उदय नारयण चौधरी ने कहा कि वे राजद पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नॉमिनेशन पर्चा दाखिल करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. इस दौरान काफी संख्या में आरजेडी के कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.
आरजेडी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़
बता दें कि इस मौके पर जदयू इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी, पर्व प्रमुख फसीह अहमद, युवा राजद इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष दिनेश दास, साजिद अहमद बागी, पवन चंद्रवंशी, आरजेडी के मिडीया प्रभारी अनिल कुमार, विनदी यादव, हरिहर यादव, बारीस खिन, सतेंद्र भारती, माले के प्रखंड अध्यक्ष डोमन पासवान, नेता अजय दांगी, द्रोवती देवी, सहित अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे. हालांकि, कोरोना के बीच चुनाव को लेकर आयोग ने गाइडलाइन जारी की है, जिसका ख्याल रखा जा रहा है.