मुजफ्फरपुर: जिले में रविवार को वज्रपात से एक किसान बुरी तरह झुलस गया. आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक देर हो गई थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः मौसम विभाग ने 8 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, अगले 2 दिनों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
पूरा मामला औराई प्रखंड क्षेत्र का है. जहां बभनगांमा पंचायत के अभीमानपुर में स्वर्गीय जटहु राय का 55 वर्षीय बेटा घोघन राय पशु के चारा लाने खेत गया था. इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई और वज्रपात भी हुआ. घोघन उसकी चपेट में आकर काल के गाल में समा गया.
हादसे की खबर मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.