कैमूर(भभुआ): जिले में समुद्री चक्रवात तूफान यास का असर दिख रहा है. कल रात से ही तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश से एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन खेतों में लगी सब्जी को काफी नुकसान पहुंच रहा है. लिहाजा किसान मायूस दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: शाम 5 बजे तक कैमूर के रास्ते बिहार पहुंचेगा यास तूफान, रहें सतर्क
बता दें कि मौसम विभाग ने उतरी बिहार के सहित पूरे प्रदेश में तूफान के असर का अनुमान लगाया था. विभाग ने आंधी और बारिश के साथ आकाशीय बिजली की संभावना जताई थी. कैमूर जिले को ऑरेंज जोन में बताया गया है.
जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. प्रशासन ने लोगों से तूफान के दौरान घरों ने नहीं निकलने की अपील की है.