गोपालगंज: सदर अस्पताल में पुलिसकर्मियों द्वारा डॉक्टर की पिटाई मामले में गोपालगंज सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने कड़ा रुख अख्तियार कर विरोध जताया है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
डॉक्टरों की आपातकालीन बैठक
इस मामले को लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल के ओपीडी में डॉक्टरों ने एक आपातकालीन बैठक की, जिसकी अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉ. पीसी प्रभात ने की. इस दौरान कई विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे.
'इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे'
बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों के बाद डॉक्टरों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए इस घटना की घोर निंदा की. इस संदर्भ में डॉ. पी.सी प्रभात ने कहा कि डॉक्टरों पर इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे.
पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग
उन्होंने कहा कि हम इस घटना की घोर निंदा करते है और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति के लिए शीर्ष अधिकारियों द्वारा मिले आदेश के अनुसार कार्य किया जाएगा.