नालंदाः जिला में कोविड-19 टेस्टिंग, हेल्थ केयर एवं संक्रमण के प्रसार के रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सोमवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. जिलाधिकारी ने आरटी-पीसीआर जांच की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करते हुए 36 घंटे के अंदर रिजल्ट को पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया. बता दें कि विम्स पावापुरी के माइक्रोबायोलॉजी के प्रभारी डॉ. अमित आनंद की देखरेख में यह जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः पटना हाइकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, LOCKDOWN पर कल तक मांगा जवाब
डीएम ने बताया कि विम्स पावापुरी में 10 मई को वॉक एंड इन इंटरव्यू के माध्यम से 15 डॉक्टरों को बहाल किया जाएगा. इसके लिए लगातार आवेदन मिल रहे हैं. वहीं, सिविल सर्जन को होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 पॉजिटिव लोगों से उनके स्वास्थ्य की नियमित फीडबैक लेने का निर्देश दिया.
डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारियों को कहा कि दवा सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बाजार में निर्धारित मूल्य पर हो, इसके लिए सजग रहे. कालाबाजारी की सूचना मिलते ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई करिए.