सिवान: भाकपा माले के आह्वान पर जिले के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को विरोध दिवस मनाया गया. प्रदर्शन कर रहे विधायक कामरेड सत्यदेव राम ने कहा कि समूचे देश को कोरोना महामारी में झोंक देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गद्दी छोड़ देना चाहिए और एंबुलेंस मामले पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की अविलंब गिरफ्तारी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः इन ब्लड ग्रुप के लोगों को कोरोना संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा, जानिए वजह
विधायक सत्यदेव राम ने कहा 'आज देश की जनता महामारी से मर रही है. परिजन साइकिल और ठेला पर मरीजों को अस्पताल ले जा रहे हैं, लेकिन सारण के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी जनता के रुपए से खरीदे गए एंबुलेंस को छुपा कर रखे हैं. एंबुलेंस में मरिज की जगह बालू की धुलाई हो रही है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है.'
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के पास महामारी से लड़ने की कोई व्यवस्था नहीं है. राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति दयनीय है. लोग ऑक्सीजन के बिना तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे हैं, लेकिन यह सरकार एक साल में कोई व्यवस्था नहीं कर पाई. केवल लोगों को कोरोना के नाम पर दिग्भ्रमित करती रही.