ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही! करंट लगने से मासूम घायल

जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया. परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:08 PM IST

भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के अहमदनगर में घर में लगे बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कई तारों में आग लग गई. इस घटना में एक आठ वर्ष का बच्चा घायल हो गया. घायल बच्चे की पहचान मीकाइल अंसारी के पुत्र मुनब्बर के रूप में हुई है.

कई बार घट चुकी हैं ऐसी घटनाएं
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी उसकी स्थिति में सुधार है. बता दें कि इसके पहले भी कई लोगों को उस स्थान पर करंट लग चुका है. बिजली विभाग को कई बार लोगों ने तार हटाने को लेकर शिकायत भी की है, लेकिन आजतक कोई सुनवाई विभाग की तरफ से नहीं की गई है.

बिजली विभाग की लापरवाही
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग काफी लापरवाह है. विभाग के रवैया से यहां के लोग काफी परेशान हैं. विभाग को स्थानीय लोगों के द्वारा उगाही कर कुछ पैसे भी दिए गए हैं, लेकिन फिर आजतक इस तार को ठिक नहीं कराया गया है. लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम लोग सड़क जाम करने को मजबूर हो जाएंगे.

भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के अहमदनगर में घर में लगे बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कई तारों में आग लग गई. इस घटना में एक आठ वर्ष का बच्चा घायल हो गया. घायल बच्चे की पहचान मीकाइल अंसारी के पुत्र मुनब्बर के रूप में हुई है.

कई बार घट चुकी हैं ऐसी घटनाएं
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अभी उसकी स्थिति में सुधार है. बता दें कि इसके पहले भी कई लोगों को उस स्थान पर करंट लग चुका है. बिजली विभाग को कई बार लोगों ने तार हटाने को लेकर शिकायत भी की है, लेकिन आजतक कोई सुनवाई विभाग की तरफ से नहीं की गई है.

बिजली विभाग की लापरवाही
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग काफी लापरवाह है. विभाग के रवैया से यहां के लोग काफी परेशान हैं. विभाग को स्थानीय लोगों के द्वारा उगाही कर कुछ पैसे भी दिए गए हैं, लेकिन फिर आजतक इस तार को ठिक नहीं कराया गया है. लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम लोग सड़क जाम करने को मजबूर हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.