नालंदा: वेना थाना क्षेत्र के सिरनामा गांव में दहेज लोभी ससुराल वालों ने विवाहिता को ना केवल करंट लगाकर बल्कि इंजेक्शन देकर हत्या करने की कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि पति, सास, ससुर, और देवर दहेज के रूप में 5 लाख नकद और एक गाड़ी की लगातार मांग कर रहे थे. नहीं देने पर शादी के कुछ महीने बाद से ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि कमजोरी का हवाला देकर उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया जाता है. और उसके साथ मारपीट की जाती है. इस सब घटना में उसका पति भी शामिल है. हद तब हो गई जब ससुराल वालों ने विवाहिता की हाथ की चूड़ी तोड़ते हुए मांग की सिंदूर को मिटा बाल काट दिया. और करंट लगाकर मारने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- नालंदा: हरनौत पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार
विवाहिता ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी. जिसके बाद परिजनों ने महिला थाने में आवेदन दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा गया है.