लखीसरायः जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरामन बीघा गांव से एक विवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. जिसकी खोजबीन में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. शनिवार को प्रेमी महिला के साथ थाने में हाजिर हो गया. अब महिला का पति उसे अपनाने से इंकार कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः बड़ी खबर: 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका
दरअसल, कुछ दिन पहले नंदकिशोर मिस्त्री के पुत्र नंदन कुमार गांव के ही वरुण कुमार के पत्नी श्वेता कुमारी के साथ फरार हो गया थी. जिसके बाद वरुण कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर खोजबीन की गुहार लगाई थी.
थाना के प्रभारी वैभव कुमार ने बताया ‘अब वरुण अपनी पत्नी को अपनाने से इंकार कर रहा है. इस मामले को सामाजिक स्तर से सुलझाने के लिए रविवार को थाने में एक बैठक रखी गई है.’