ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए 50 एएनएम की हुई नियुक्ति

पूर्वी चंपारण जिले में दैनिक भत्ता के आधार पर 50 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया गया है. आयोजित वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से तीन माह के लिए एएनएम का चयन किया गया है.

Motihari
Motihari
author img

By

Published : May 23, 2021, 10:28 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना से निपटने के लिए दैनिक भत्ता के आधार पर 50 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति को लेकर आयोजित वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से तीन माह के लिए एएनएम का चयन किया गया है. सदर अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने चयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपा.

ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग

इस मौके पर नव चयनित एएनएम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि आप सभी इस कठिन परिस्थितियों में योगदान दे रहे हैं. आप लोगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. डीएम ने एएनएम को पूरी मानवता के साथ कोरोना मरीजों की सेवा का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि कोरोना काल में आप सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन इमानदारी से करना है.

दरअसल, कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एएनएम की नियुक्ति 3 माह के लिए किया गया है. जिला के लिए कुल 60 रिक्तियां निर्धारित की गई थी।जिसके लिए आयोजित वाक-इन-इंटरव्यू में लगभग 300 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. निर्धारित 60 रिक्तियों के विरुद्ध 50 एएनएम का चयन दैनिक भत्ता के आधार पर किया गया है.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना से निपटने के लिए दैनिक भत्ता के आधार पर 50 एएनएम को नियुक्ति पत्र दिया गया. नियुक्ति को लेकर आयोजित वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से तीन माह के लिए एएनएम का चयन किया गया है. सदर अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने चयनित एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपा.

ये भी पढ़ेंः बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग

इस मौके पर नव चयनित एएनएम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि आप सभी इस कठिन परिस्थितियों में योगदान दे रहे हैं. आप लोगों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. डीएम ने एएनएम को पूरी मानवता के साथ कोरोना मरीजों की सेवा का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि कोरोना काल में आप सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन इमानदारी से करना है.

दरअसल, कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर जिला के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एएनएम की नियुक्ति 3 माह के लिए किया गया है. जिला के लिए कुल 60 रिक्तियां निर्धारित की गई थी।जिसके लिए आयोजित वाक-इन-इंटरव्यू में लगभग 300 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. निर्धारित 60 रिक्तियों के विरुद्ध 50 एएनएम का चयन दैनिक भत्ता के आधार पर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.