समस्तीपुर: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एससी, एसटी व ईवीसी वर्ग के लोगों को पंचायत स्तर पर 5-5 वाहन खरीदने में सरकार मदद कर रही है. इस योजना के तहत अब पंचायत स्तर पर दो-दो एंबुलेंस की खरीद की जायेगी.
ये भी पढ़ेंः बिहार में कंट्रोल में कोरोना! बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा हुए टेस्ट, 6894 मिले नए संक्रमित
जिला परिवहन पदाधिकारी के अनुसार 'इस योजना के तहत लाभुकों को वाहन खरीद पर दो-दो लाख रुपये सब्सिडी दिया जाता है. वहीं, नए गाइडलाइन के तहत अब लाभुक एंबुलेंस खरीदने के लिए आवेदन दे सकते हैं.
गौरतलब है कि जिले में इस योजना के तहत 2,667 वाहनों के खरीद का लक्ष्य तय किया गया है. अब तक 1,302 वाहनों की खरीद हुई है. वैसे वर्तमान में 409 लोगों ने वाहन खरीद का आवेदन दिया है. वहीं, एंबुलेंस खरीद को लेकर भी बीते कुछ दिनों में 25 आवेदन आए हैं.