पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षित शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एक आईपीएस अधिकारी का तबादला और 3 को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 2006 बैच की डीआईजी एस प्रेमलता को होमगार्ड का उपमहानिरीक्षक सह उप महासमादेष्टा बनाया गया है. इसके अलावा भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे को अश्वरोही विशेष सशस्त्र पुलिस के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का तीसरा चरण 85 फीसदी बच्चों के लिए खतरनाक : डॉक्टर
बिहार सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 3 के कमांडेंट सुशील कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 17 का भी एडिशनल चार्ज दिया है. वहीं, अपराध अभिलेख ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को पटना होमगार्ड का कमांडेंट बनाया गया है इसके साथ ही इन्हें सहायक अग्निशमन पदाधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है.
बिहार सरकार समान प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 1991 बैच के आईएएस अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, जोकि आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे है उन्हें प्रमोशन देकर अपर मुख्य सचिव के रूप में पदनामित किया गया है.