ETV Bharat / state

सुपौल: ट्रक ने स्कॉर्पियो में मारी ठोकर, 40 फीट खाई में गिरने से युवक की मौत, 3 घायल - road accident near mirchiya river

सुपौल के राष्ट्रीय राजमार्ग-57 पर मिर्चीया नदी के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हो गए. वहीं घायलों को नजदीक की अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुपौल सड़क हादसा
सुपौल सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:46 AM IST

सुपौल: ललितग्राम ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-57 पर मिर्चीया नदी के समीप सिमराही की दिशा से आ रही ट्रक ने स्कार्पियो को पीछे से ठोकर मार दी. स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. वाहन पलटी के दौरान एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: सुपौल: एनएच 57 पर पिकअप वैन का फटा टायर, घुमंतू जाति के 6 लोग जख्मी, बच्चे की मौत

घर लौटने के क्रम में हुई हादसा
बताया जा रहा है कि छातापुर थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत वार्ड नंबर 01 निवासी अमित यादव (25) अपने साथियों के साथ भीमपुर से अपने घर लौट रहे थे. उनके साथ उनके गांव के ही पप्पू यादव, राजीव यादव एवं नीतीश यादव थे. मिर्चिया पूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने स्कार्पियो में ठोकर मार दी. जिससे स्कार्पियो रेलिंग को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें अमित यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, पप्पू यादव, राजीव यादव एवं नीतीश यादव गंभीर रूप से घायल गए.

एकलौता पुत्र था अमित
घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची ललितग्राम ओपी पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रतापगंज पीएचसी भेजा. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को पूर्णिया रेफर कर दिया. मृतक अमित यादव का बुधवार को शादी फाइनल हुआ था. उसके घर पर कई मेहमान भी आए हुए थे. वह उनके लिए ही कुछ घरेलू कार्य से ही भीमपुर गए हुए थे. मृतक भाई में अकेले था. अमित की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जांच में जुटी पुलिस
ललितग्राम ओपी प्रभारी किशोरी प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

सुपौल: ललितग्राम ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-57 पर मिर्चीया नदी के समीप सिमराही की दिशा से आ रही ट्रक ने स्कार्पियो को पीछे से ठोकर मार दी. स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लगभग 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. वाहन पलटी के दौरान एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: सुपौल: एनएच 57 पर पिकअप वैन का फटा टायर, घुमंतू जाति के 6 लोग जख्मी, बच्चे की मौत

घर लौटने के क्रम में हुई हादसा
बताया जा रहा है कि छातापुर थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत वार्ड नंबर 01 निवासी अमित यादव (25) अपने साथियों के साथ भीमपुर से अपने घर लौट रहे थे. उनके साथ उनके गांव के ही पप्पू यादव, राजीव यादव एवं नीतीश यादव थे. मिर्चिया पूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने स्कार्पियो में ठोकर मार दी. जिससे स्कार्पियो रेलिंग को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें अमित यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, पप्पू यादव, राजीव यादव एवं नीतीश यादव गंभीर रूप से घायल गए.

एकलौता पुत्र था अमित
घटना के बाद राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची ललितग्राम ओपी पुलिस ने तत्काल तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रतापगंज पीएचसी भेजा. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को पूर्णिया रेफर कर दिया. मृतक अमित यादव का बुधवार को शादी फाइनल हुआ था. उसके घर पर कई मेहमान भी आए हुए थे. वह उनके लिए ही कुछ घरेलू कार्य से ही भीमपुर गए हुए थे. मृतक भाई में अकेले था. अमित की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जांच में जुटी पुलिस
ललितग्राम ओपी प्रभारी किशोरी प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.