सुपौल: बिहार के सुपौल में निर्मली रेलवे स्टेशन पर हादसा (Accident at Nirmali Railway Station in Supaul) देखने को मिला है. गुरूवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक का दोनों पैर कटकर अलग हो गया. जिससे की उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान निर्मली शहर से सटे मरौना प्रखंड क्षेत्र के ललमनिया पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी स्व. शिव पंडित के 18 वर्षीय पुत्र बलराम पंडित के रूप में हुई है.
पढ़ें-जहानाबाद में गया-पटना रेलखंड पर मालगाड़ी ने ट्रैक्टर को उड़ाया, बाल-बाल बचा चालक
दवा लेने निकला था युवक: बलराम अपने भाई के लिए दवा लेने निर्मली स्टेशन से ट्रेन से दरभंगा जा रहा था. युवक निर्मली रेलवे स्टेशन से टिकट खरीदने के बाद ट्रेन पर चढ़ ही रहा था कि शरीर भारी होने के कारण वह ट्रेन की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि निर्मली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान वह पायदान से फिसल कर ट्रेन के नीचे गिर गया. इस घटना को लेकर निर्मली रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. इस बीच आरपीएफ और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली लाया गया. जहां डॉ. अखिलेश कुमार के नेतृत्व में युवक का त्वरित प्राथमिक उपचार किया गया.
दरभंगा में हुई मौत: बेहद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर दरभंगा रेफर कर दिया. जख्मी का चचेरा भाई कृष्ण कुमार ने बताया कि दरभंगा अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.