ETV Bharat / state

अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीणों ने की महिला-पुरुष की पिटाई, बाल काटकर पूरे पंचायत में घुमाया - SP Manoj Kumar

घटना में पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. एसपी मनोज कुमार ने बताया कि ये एक शर्मनाक घटना है. वीडियो के आधार पर सभी व्यक्ति को चिह्नित किया जा रहा है.

supaul
supaul
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 4:54 PM IST

सुपौल: जिले के ललितग्राम ओपी क्षेत्र में अवैध संबंध बनाने के आरोप में ग्रामीणों ने एक महिला और पुरूष की जमकर पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने दोनों के सिर के बाल काट कर उन्हें पूरे गांव में घुमाया.

पंचायत में ऑन द स्पॉट निर्णय
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंचायत समिति सदस्य के पति इंद्रदेव मुखिया का गांव की ही एक शादीशुदा महिला के साथ संबंध था. आरोपी महिला के घर में था, जिसकी आहट महिला के ससुर को लगी. इसके बाद उसके ससुर ने दरवाजा बाहर बंद कर शोर मचाना शुरू कर दिया.

सिर के बाल काटकर पूरे पंचायत में घुमाया
महिला के ससुर के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सभी ने दोनों को बाहर निकाला. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को रस्सी से बांध कर रखा और जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी. ग्रामीणों ने दोनों के सिर के बाल काटकर पूरे पंचायत में घुमाया. इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

गांव से फरार हुआ आरोपी
घटना के बाद आरोपी पुरूष गांव से फरार हो गया. पीड़िता का पति बाहरी प्रदेश में मजदूरी कर रहा है. इस संदर्भ में ललितग्राम ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. एसपी मनोज कुमार ने बताया कि ये एक शर्मनाक घटना है. घटना के वीडियो के आधार पर सभी व्यक्ति को चिह्नित किया जा रहा है. दोषी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

सुपौल: जिले के ललितग्राम ओपी क्षेत्र में अवैध संबंध बनाने के आरोप में ग्रामीणों ने एक महिला और पुरूष की जमकर पिटाई कर दी. आक्रोशित लोगों ने दोनों के सिर के बाल काट कर उन्हें पूरे गांव में घुमाया.

पंचायत में ऑन द स्पॉट निर्णय
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पंचायत समिति सदस्य के पति इंद्रदेव मुखिया का गांव की ही एक शादीशुदा महिला के साथ संबंध था. आरोपी महिला के घर में था, जिसकी आहट महिला के ससुर को लगी. इसके बाद उसके ससुर ने दरवाजा बाहर बंद कर शोर मचाना शुरू कर दिया.

सिर के बाल काटकर पूरे पंचायत में घुमाया
महिला के ससुर के शोर मचाने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद सभी ने दोनों को बाहर निकाला. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को रस्सी से बांध कर रखा और जमकर पिटाई कर दी. मामले की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी. ग्रामीणों ने दोनों के सिर के बाल काटकर पूरे पंचायत में घुमाया. इसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया.

गांव से फरार हुआ आरोपी
घटना के बाद आरोपी पुरूष गांव से फरार हो गया. पीड़िता का पति बाहरी प्रदेश में मजदूरी कर रहा है. इस संदर्भ में ललितग्राम ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. एसपी मनोज कुमार ने बताया कि ये एक शर्मनाक घटना है. घटना के वीडियो के आधार पर सभी व्यक्ति को चिह्नित किया जा रहा है. दोषी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.