ETV Bharat / state

Supaul Crime: बाइक देने को कहा, मना किया तो स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक को मारी गोली - Bihar News

बिहार के सुपौल में गोलीबारी का मामला सामने आया है. अपराधियों ने स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक को गोली मारी. घटना के बाद से शिक्षकों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Etv Bharat Bihar
Etv Bharat Bihar
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 6:20 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में स्कूल में गोलीबारी (Firing In Supaul) का मामला सामने आया है. घटना जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र स्थित एसभीके बालिका प्लस टू हाईस्कूल की है. सोमवार को स्कूल परिसर में पांच बदमाशों एक शिक्षक को गोली मार दी. हालांकि इस हमले में शिक्षक बाल-बाल बच गए. हो-हल्ला होने पर पांचों अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की खबर मिलने के बाद स्कूल परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सशस्त्र बल के साथ स्कूल पहुंच कर पीड़ित शिक्षक मिथिलेश कुमार से घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंः Gujarat Paper Leak: बोले ADG जितेन्द्र गंगवार- 'बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में भी होते रहते हैं पेपर लीक'

बाइक नहीं देने पर मारी गोलीः शिक्षक ने बताया कि वे स्कूल परिसर में अपने सहयोगी शिक्षक के साथ बाहर में बैठे हुए थे. इसी क्रम में दो अंजान लड़का आया और उनसे नाम पूछने लगा. इसी बीच साथ आये दूसरे लड़के ने कहा कि आप ही तो हैं मिथिलेश कुमार. पूछा कि बरामदे पर रखी बाइक आपकी है न. शिक्षक मिथिलेश कुमार के हां कहते ही बाइक की चाभी देने को कहा. लेकिन शिक्षक ने चाभी देने से मना कर दिया तो अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी. तभी एक अपराधी पिस्टल निकाल कर शिक्षक पर तीन गोली चला दी. लेकिन निशाना चुकने पर वह बच गए.

घटना सीसीटीवी में कैदः तड़ातड़ तीन गोली स्कूल कैंपस में चलने की आवाज सुनी तो सभी शिक्षक भय से कमरे में छिप गए. गोली चलने की आवाज सुन कर आस-पास के लोग जमा होने लगे. इसी बीच लोगों के जमा होने पर बदमाश एक बार फिर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया. हालांकि भाग रहे दो बदमाशों के भागने की घटना सड़क किनारे लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है.

शिक्षक से गहन पूछताछः प्रतापगंज थानाध्यक्ष अंजन पुलिस बल के साथ बदमाश के भागने की दिशा की ओर पीछा किया. दो बदमाश तेकुना पंचायत के इमामपट्टी गांव वार्ड नंबर 09 में एक भूंसी घर में छिप गया. जिसे ग्रमीणों की मदद से पुलिस ने धर-दबोचा. जबकि तीन बदमाश पुलिस के पकड़ से बाहर है. पुलिस के अनुसार पकड़ाये गये दोनों बदमाश सहरसा जिले के बताये जा रहे है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा भी स्कूल पहुंचकर पीडित शिक्षक से गहन पूछताछ की.

सुपौल: बिहार के सुपौल में स्कूल में गोलीबारी (Firing In Supaul) का मामला सामने आया है. घटना जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र स्थित एसभीके बालिका प्लस टू हाईस्कूल की है. सोमवार को स्कूल परिसर में पांच बदमाशों एक शिक्षक को गोली मार दी. हालांकि इस हमले में शिक्षक बाल-बाल बच गए. हो-हल्ला होने पर पांचों अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की खबर मिलने के बाद स्कूल परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सशस्त्र बल के साथ स्कूल पहुंच कर पीड़ित शिक्षक मिथिलेश कुमार से घटना की जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंः Gujarat Paper Leak: बोले ADG जितेन्द्र गंगवार- 'बिहार ही नहीं अन्य राज्यों में भी होते रहते हैं पेपर लीक'

बाइक नहीं देने पर मारी गोलीः शिक्षक ने बताया कि वे स्कूल परिसर में अपने सहयोगी शिक्षक के साथ बाहर में बैठे हुए थे. इसी क्रम में दो अंजान लड़का आया और उनसे नाम पूछने लगा. इसी बीच साथ आये दूसरे लड़के ने कहा कि आप ही तो हैं मिथिलेश कुमार. पूछा कि बरामदे पर रखी बाइक आपकी है न. शिक्षक मिथिलेश कुमार के हां कहते ही बाइक की चाभी देने को कहा. लेकिन शिक्षक ने चाभी देने से मना कर दिया तो अपराधियों ने गोली मारने की धमकी दी. तभी एक अपराधी पिस्टल निकाल कर शिक्षक पर तीन गोली चला दी. लेकिन निशाना चुकने पर वह बच गए.

घटना सीसीटीवी में कैदः तड़ातड़ तीन गोली स्कूल कैंपस में चलने की आवाज सुनी तो सभी शिक्षक भय से कमरे में छिप गए. गोली चलने की आवाज सुन कर आस-पास के लोग जमा होने लगे. इसी बीच लोगों के जमा होने पर बदमाश एक बार फिर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया. हालांकि भाग रहे दो बदमाशों के भागने की घटना सड़क किनारे लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है.

शिक्षक से गहन पूछताछः प्रतापगंज थानाध्यक्ष अंजन पुलिस बल के साथ बदमाश के भागने की दिशा की ओर पीछा किया. दो बदमाश तेकुना पंचायत के इमामपट्टी गांव वार्ड नंबर 09 में एक भूंसी घर में छिप गया. जिसे ग्रमीणों की मदद से पुलिस ने धर-दबोचा. जबकि तीन बदमाश पुलिस के पकड़ से बाहर है. पुलिस के अनुसार पकड़ाये गये दोनों बदमाश सहरसा जिले के बताये जा रहे है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा भी स्कूल पहुंचकर पीडित शिक्षक से गहन पूछताछ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.