सुपौल: बिहार के सुपौल में शुक्रवार को डाॅक्टरों की अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में हड़ताल रही. दरअसल, अस्पताल के डॉक्टर की शुक्रवार को पिटाई कर दी गई थी. इसी के विरोध में अस्पताल के कर्मी और डॉक्टर शनिवार को हड़ताल पर चले गए हैं. इससे ओपीडी और इमरजेंसी सेवा ठप हो गई है. इलाज कराने आये दूर-दराज से आये मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा है.
ये भी पढ़ें : GMCH Bettiah: ओपीडी और इमरजेंसी सेवा 24 घंटे से बंद, इंटर्न डाॅक्टर हड़ताल पर.. मरीज परेशान
डाॅक्टर को पीटते हुए सुपौल ले गए परिजन : मालूम हो कि शुक्रवार को निर्मली के छर्रापट्टी से एक सर्पदंश का मरीज जामुन यादव को लाया गया. उस दौरान ड्यूटी पर डॉ नरेश कुमार मौजूद थे. उन्होंने उनका इलाज शुरू किया पर तटबंध के भीतर से आने कारण देरी के चलते उनकी हालत काफी बिगड़ गयी थी. इससे गुस्साए मरीज के परिजनों ने डॉक्टर को पीटते हुए अगवा कर एम्बुलेंस में बिठा लिया और सुपौल ले आये. इस दौरान मरीज की मौत रास्ते में सरायगढ़ के पास हो गयी. फिर पूरे रास्ते डॉक्टर की पिटाई की गई.
डाॅक्टर ने किसी तरह छिपकर बचाई जान : जब डॉक्टर सदर अस्पताल सुपौल पहुंचे तो एम्बुलेंस रुकने के बाद वो किसी तरह जान बचाकर भाग निकले और अस्पताल में ही छिप गए. इससे गुस्साए निर्मली अस्पताल के कर्मी और डॉक्टरों ने शनिवार को ओपीडी सेवा सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा ठप कर हड़ताल पर चले गए हैं. उनलोगों की मांग है कि जिला प्रशासन उनकी सुरक्षा की गारंटी दे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें. अब तक डॉक्टरों ने उनकी बात नहीं मानी है और हड़ताल जारी है.
परेशान रहे मरीज : बथनाहा से इलाज कराने के लिए निर्मली अस्पताल पहुंची मरीज सुप्रिया ने कहा कि वह बहुत दूर से यहां पहुंची है. जब यहां आई तो सब लोग हड़ताल पर दिखे. यहां कोई इलाज नहीं हो रहा है. वहीं नर्स कंचन कुमारी ने कहा कि कल एक डाॅक्टर को पिटते हुए लोग सुपौल चल गया. यहां मरीज इमरजेंसी में भर्ती हुआ था. उसके अटेंडेंट लोगों ने ही हंगामा कर इलाज होने नहीं दिया. वहीं उपाधीक्षक ने कहा कि कल एक मरीज आया था काफी गंभीर था. उसे जब रेफर किया गया तो डाॅक्टर की पिटाई कर दी गई.
"डॉक्टरों और कर्मियों को इस बात के लिए राजी किया जा रहा है कि वो कम से कम इमरजेंसी सेवा चालू कर दे. ताकि दूर दूर से आये मरीजो को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े" - डॉ शैलेंद्र कुमार, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली