सुपौल: भाजपा का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ नीतीश कुमार ने नई सरकार का गठन कर लिया है.आठवीं बार उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस 'विश्वासघात' को लेकर बीजेपी के नेता लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार वार कर रहे हैं. इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राजद एवं जदयू पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजद का लालटेन जदयू के तीर में लटक गया है. जदयू से ज्यादा राजद के लोगों में उत्साह था. जो साबित करता है कि राजद का ही राज आ गया है.
पढ़ें-बिहार में नीतीश-तेजस्वी की सरकार, भविष्य को लेकर क्या होंगी चुनौतियां?
"नीतीश कुमार जिस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू यादव से अलग हुए थे. आज उसे दरकिनार करते हुए फिर उसके साथ चले गए. जब उनके लिये भ्रष्टाचार का कोई मुद्दा ही नहीं रहा तो अपनी पार्टी को राजद में मर्ज क्यों नहीं कर लेते हैं. हुसैन ने कहा कि कोई घर छोड़ कर जाता है तो उसे बहाना चाहिए. लेकिन सीएम बिना बहाना के ही चले गए."-शाहनवाज हुसैन, पूर्व उद्योग मंत्री
सीएम के सम्मान में कोई कमी नहीं की गई थीः शाहनवाज हुसैन मां की बरसी के अवसर पर सुपौल पहुंचे थे. इस दौरान बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सीएम के सम्मान में कोई कमी नहीं किया. 2020 के चुनाव में भाजपा 74 सीट जीती. जबकि जदयू महज 43 सीट पर जीत दर्ज की. बावजूद वादे के अनुसार बीजेपी ने उन्हें सीएम बनाया. पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहा था. लेकिन उद्योगपतियों को तो लालटेन से ही डर लगता है. अब वह कितना आएंगें वक्त बताएगा. लेकिन एक बिहारी होने के नाते वह चाहेंगें कि उद्योगपति बिहार आएं और अपना उद्योग लगाएं.
2024 में शून्य पर आउट होगी जदयूः शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का बयान आया है कि 2014 में जो हुआ, वह 2024 में नहीं होगा. इस बात का वह भी समर्थन करते हैं. 2014 में जदयू मात्र 02 सीट पायी थी. लेकिन 2024 में शून्य पर आउट होगी. उन्होंने कहा कि 2024 की तैयारी जारी है. लोग मन बना चुके हैं. नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे. पूर्व उद्योग मंत्री ने दावा किया कि बिहार के 40 में से 40 लोकसभा की सीट जीतेंगे. तेजस्वी यादव को जनता से किए वादा का याद दिलाते कहा कि बिहार के लोग 10 लाख सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं.